Advertisement

Akshay Kumar ने Kapil Sharma को चिढ़ाया, बोले- तू मेरी फिल्म में आ, पैसे मत लेना

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. खिलाड़ी कुमार कई बार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो में आ चुके हैं. जब जब अक्षय कुमार कपिल के शो में आते हैं शो में जमकर मस्ती होती है. कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करने का अक्षय कुमार कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

कपिल शर्मा-अक्षय कुमार कपिल शर्मा-अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • अक्षय ने की कपिल की टांग खिंचाई
  • कपिल शर्मा शो में पहुंचे सूर्यवंशी के सितारे
  • शो में मचेगा धमाल

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में सूर्यवंशी के सितारों ने धमाल मचाया. फिल्म प्रमोशन के लिए सूर्यवंशी के लीड एक्टर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ गेस्ट बनकर शो में पहुंचे थे. शो में अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच जमकर मस्ती हुई. 

अक्षय कुमार ने की कपिल शर्मा की टांग खिंचाई
कॉमेडी शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार कपिल शर्मा से अपनी फिल्म में फ्री में काम करने को कहते हैं. कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं- मैं तेरे शो पर आता हूं मैं पैसे लेता हूं? कपिल ने जवाब में कहा- नहीं. फिर अक्षय कहते हैं- तू मेरी फिल्म पर आ और पैसे मत लेना. अक्षय की बात सुनते ही कपिल शर्मा चुप हो जाते हैं. तब अक्षय उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं- अब नहीं बोलेगा.

Advertisement

Ananya Panday की कजिन Alanna ने की सगाई, समंदर किनारे बॉयफ्रेंड ने दिया रोमांटिक प्रपोजल
 

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. खिलाड़ी कुमार कई बार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो में आ चुके हैं. जब जब अक्षय कुमार कपिल के शो में आते हैं शो में जमकर मस्ती होती है. कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करने का अक्षय कुमार कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शो पर अक्षय कुमार कैजुअल्स में पहुंचे. वहीं ब्लू आउटफिट में कटरीना कैफ गॉर्जियस लगीं.

Rubina Dilaik की बहन Jyotika ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, सामने आया वीडियो
 

बात करें अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की तो, मूवी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी लंबे वक्त बाद फैंस को देखने को मिली. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट है. सूर्यवंशी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ के साथ खाता खोला है. फिल्म में 'सिंबा' रणवीर सिंह और 'सिंघम' अजय देवगन का कैमियो रोल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement