Advertisement

अक्षय कुमार ने बनाई कपिल शर्मा से दूरी, लेकिन क्या है वजह...

अक्षय कुमार अपनी कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए हैं. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वह टॉयलेट एक प्रेम कथा को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा से नहीं मिले..

Kapil Sharma and Akshay Kumar Kapil Sharma and Akshay Kumar
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस कॉमेडी फिल्म के साथ एक सवाल भी जुड़ा है. टॉयलेट एक प्रेम कथा को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार आखिर कपिल शर्मा के शो पर क्यों नहीं गए?

अक्षय कुमार अपनी कई फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर गए हैं. ऑडियंस ने भी इन एपिसोड्स को खूब एंजॉय किया. लेकिन टॉयलेट एक प्रेम कथा के रिलीज होने पर अक्षय कुमार का कपिल शर्मा से दूरी बना लेना सभी को हैरान कर रहा है.

Advertisement

कैसी फिल्म है अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा...

सलमान खान-रणबीर कपूर ने भी बनाई दूरी

कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्‍म को प्रमोट करने में शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड स्‍टार्स ने भी हाल में कोई रुचि नहीं दिखाई है. किसी ने भी अपनी हालिया फिल्‍म को इस प्‍लेटफार्म पर प्रमोट करना उचित नहीं समझा.

शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा भी अपनी फिल्‍म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में नजर नहीं आए. बताया गया कि कपिल कीसेहत खराब होने के कारण उनकी शूटिंग कैंसिल हो गई थी. बाद में होस्‍ट के साथ शूटिंग की गई, लेकिन ये ऑनएयर नहीं हो सकी.

सलमान खान ने भीअपनी फिल्‍म ट्यूबलाइट का प्रमोशन कपिल के शो पर नहीं किया, जबकि उन्‍होंने इसी चैनल पर दो घंटे का एक पूरा स्‍पेशल एपिसोड शूट किया. इसमें कपिल के पुराने साथी सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले भी नजर आए. सलमान ने अपनी फिल्‍म को नच बलिये 8,सारेगामापा लिटिल चैम्‍प‍ियन और तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में प्रमोट किया.

Advertisement

इसी तरह रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने भी अपनी फिल्‍म जग्‍गा जासूस को कपिल के शो पर प्रमोट नहीं किया, जबकि वे अन्‍य रियलिटी शो के सेट पर नजर आए.

क्या गिरती टीआरपी की वजह से हुआ ऐसा

ये बेहद हैरानी की बात है क्योंकि कपिल के शो में चंदन प्रभाकर और भारती सिंह के आने के बाद कोई खास फर्क नहीं देखा गया. यह जरूर माना गया है कि इस शो से बॉलीवुड के बड़े सितारों ने ने दूरी बना ली है. जबकि स्‍टार्स सोशल मीडिया और ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है, भाबी जी घर पर हैं जैसे शो पर अपनी फिल्‍म प्रमोट कर रहे हैं.

ऐसे में कपिल शर्मा को अब अपने शो के एनालिसिस की जरूरत है. कहीं ऐसा तो नहीं कि गिरती टीआरपी की वजह से बड़े सितारों ने उनसे दूरी बना ली हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement