Advertisement

Ali Asgar को फेक लगी थी Sunil Grover की हार्ट सर्जरी की खबर, बोले- उनसे जल्द मिलूंगा

अली और सुनील ने कुछ शोज में साथ काम किया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों किसी भी तरह से संपर्क में नहीं रहे. सुनील के मैनेजर से अली ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. अली का यह भी कहना है कि जब सुनील पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो वह उनसे बात करेंगे और मिलेंगे भी.

अली असगर, सुनील ग्रोवर अली असगर, सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • सुनील की सर्जरी के बारे में सुनकर लगा अली को झटका
  • कपिल शर्मा ने भी किया रिएक्ट

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की कुछ दिनों पहले ही हार्ट सर्जरी हुई है. वह दो दिन पहले ही अस्तपाल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. अब सुनील ग्रोवर की इस खबर पर कॉमेडियन और एक्टर अली असगर का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि वह सुनील की सर्जरी की खबर सुनकर शॉक्ड हो गए थे. वहीं, कपिल शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की तकलीफ है कि इतनी कम उम्र में सुनील को हार्ट की सर्जरी करानी पड़ी. 

Advertisement

अली ने किया रिएक्ट
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अली असगर ने बताया कि जब उन्हें कॉमेडियन की सर्जरी के बारे में पता लगा तो पहले तो उन्हें यह खबर फेक लगी. मैं खुद को मना ही नहीं पा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. सुनील ग्रोवर एक ऐसे इंसान रहे हैं जो सबको हंसाते हैं. इस तरह की चीज उनके साथ नहीं होनी चाहिए थी. शायद उन्होंने अपनी हेल्थ से ज्यादा काम किया, इसके कारण ऐसा हुआ, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भविष्य में वह अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दें. 

अली और सुनील ने कुछ शोज में साथ काम किया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों किसी भी तरह से संपर्क में नहीं रहे. सुनील के मैनेजर से अली ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. अली का यह भी कहना है कि जब सुनील पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो वह उनसे बात करेंगे और मिलेंगे भी. इससे पहले कपिल शर्मा ने भी सुनील के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. सुनील को कपिल ने मैसेज कर हेल्थ के लिए पूछा है. 

Advertisement

Sunil Grover Surgery: Salman Khan को सुनील ग्रोवर की चिंता, अपनी मेडिकल टीम को सौंपी ये जिम्मेदारी

सुनील ग्रोवर की सर्जरी के बारे में पॉपुलर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने कॉमेडियन की सर्जरी पर हैरान होने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, "मैं यह जानकर शॉक्ड हूं कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है. हमारे दिल को खुशियों और हंसी से भरने वाले आज वह इस तरह से हैं. मैं उनके जल्दी रिकवर होने की दुआ करती हूं. वह जबरदस्त टैलेंट हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement