Advertisement

इस वजह से रियलिटी शो नहीं करना चाहतीं एक्ट्रेस अलीशा पनवर, कही यह बात

टीवी एक्ट्रेस अलीशा पनवर जिन्हें आप 'इश्क में मरजावां' और 'मेरी गुडिया' जैसे शोज़ में देख चुके हैं, वह जल्द नजर आएंगी अपनी नई शार्ट फिल्म 'ब्लाइंड लव' में. इस बारे में बात करते हुए अलीशा ने कहा कि यह मेरी पहली शार्ट फिल्म है, जिसका नाम है 'ब्लाइंड लव' और खास बात यह है की यह शार्ट फिल्म मेरे बर्थडे के दिन रिलीज हुई.

अलीशा पनवर अलीशा पनवर
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

टीवी एक्ट्रेस अलीशा पनवर जिन्हें आप 'इश्क में मरजावां' और 'मेरी गुड़‍िया' जैसे शोज़ में देख चुके हैं, वह जल्द नजर आएंगी अपनी नई शार्ट फिल्म 'ब्लाइंड लव' में. इस बारे में बात करते हुए अलीशा ने कहा कि यह मेरी पहली शार्ट फिल्म है, जिसका नाम है 'ब्लाइंड लव' और खास बात यह है की यह शार्ट फिल्म मेरे बर्थडे के दिन रिलीज हुई. इसमें मेरा किरदार नैना का है और ऐसा रोल मैंने कभी प्ले नहीं किया. इसमें मैं एक अंधी लड़की का किरदार निभा रही हूं. मेरे लिए इसे करना थोड़ा ट्रिकी था, लेकिन मैंने इस कैरेक्टर को प्ले किया और मुझे बहुत मजा भी आया, नैना एक बहुत ही प्योर सोल है. सब इससे रिलेट करेंगे, क्योंकि हर कोई अंधा प्यार करता है और यह स्टोरी भी बहुत सुंदर है और सबसे इंट्रस्टिंग इसका एंड है.

Advertisement

नहीं करना चाहतीं रियलिटी शो
जब अलीशा से हमने पूछा की क्या वह कोई रियलिटी शो करने में इंट्रस्टेड हैं तो इसपर उनका कहना है कि मैं फिलहाल कोई रियलिटी शो नहीं करना चाहती हूं. रियलिटी शोज मुझे पसंद हैं, लेकिन अभी के लिए मेरा रियलिटी शो करने का कोई इरादा नहीं है. मुझे लगता है हर चीज का एक परफेक्ट समय होता है और मेरे लिए रियलिटी शो के मामले में नहीं है. फिलहाल, शायद कुछ सालों बाद मैं रियलिटी शोज के लिए हां कहूं पर अभी नहीं.

वैसे अलीशा ने पास कई प्रोजेट्स हैं, लेकिन चाहकर भी वह उन्हें कर नहीं पा रही हैं. इसकी वजह अलीशा ने बताई कि मेरे बहुत सारे प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं, लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम और इशू मैं झेल रही हूं की यह सब कब और कैसे शुरू होंगे. सभी एक्टर्स इस प्रॉब्लम को झेल रहे हैं, क्योंकि पैन्डेमिक की वजह से मेरे सारे प्रोजेक्ट्स अटके पड़े हैं और यह मेरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है जो मैं इन दिनों फेस कर रही हूं, मेरे पास कुछ बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन मैं उसे कर नहीं पा रही हूं, शूट बंद हैं और पता भी नहीं की प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कब शुरू होगी, क्योंकि कोरोना बहुत बढ़ रहा है और अब तो थर्ड वेव आने की बात सामने आ रही है. मुझे भी कोई रिस्क नहीं लेना मेरी हेल्थ को लेकर इसलिए शूट में मैं भी डिले कर रही हूं. मैं बस चाहती हुं की सब ठीक हो जाए, कुछ और शार्ट फिल्म्स हैं, जिसका शूट होना बाकि है, लेकिन फिर से प्रॉब्लम यही है की कैसे शूट किया जाए. खैर हालत कुछ ठीक हो तो हम शूट शुरू करेंगे.

Advertisement

इन स्टार्स ने तोड़े लॉकडाउन रूल, पुलिस ने काटा चालान, दर्ज हुई FIR

कल अलीशा का जन्मदिन था और कुछ अलग अंदाज में उन्होंने मनाया. अलीशा ने बताया कि पूरी दुनिया इस मुश्किल घड़ी से गुजर रही है. हम सब प्रॉब्लम में हैं और मैं सिर्फ यही दुआ कर रही हूं की सब सेफ रहें और जल्द ही यह पैन्डेमिक खत्म हो जाए. मेरे जन्मदिन के दिन मैंने पूजन रखी थी घर पर और इस बार का मेरा बर्थडे मैंने घर पर ही सिंपल तरीके से फैमिली के साथ मनाया. फैमिली के साथ भी घर पर छोटी-सी समोसा पार्टी करके बहुत मजा आता है.

लॉकडाउन साथ में बिता रहे ये लवबर्ड्स, तस्वीरों में देखें रोमांटिक बॉन्ड

टीवी पर वापसी को लेकर कही यह बात
टीवी पर वापसी पर उनका कहना है कि टीवी से मैं दूर ही कहां गई हूं जो वापसी करूं. मैंने बस कुछ समय का ब्रेक लिया है जो हर एक्टर को लेना चाहिए. आप एक शो करते हो, जिसमें आप दिन रात शूट करते हो इसलिए मैं फिलहाल कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिता रही हूं और हर एक्टर को ब्रेक लेना ही चाहिए, क्योंकि डेली सोप में आप हर दिन शूट करते हो और वह शो जब तक चलता है तब तक आप वेकेशन पर भी नहीं जा पाते तो जब टाइम मिले फैमिली के साथ समय बिताना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement