Advertisement

Jasmin Bhasin ने लिया नया घर, बॉयफ्रेंड Aly Goni संग जल्द करने वाली हैं शादी?

जैस्मिन के नए घर से फोटो शेयर कर अली ने लिखा 'मैं तुमपर बहुत गर्व महसूस करता हूं, नए घर की बधाई मेरी जान, मुझे पता है तुमने इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत की है.' इस पोस्ट पर जैस्मिन ने भी अली का नाम लिए बिना लिखा 'हमारा घर'.

अली गोनी-जैस्मिन भसीन अली गोनी-जैस्मिन भसीन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • जैस्मिन भसीन ने लिया नया घर
  • अली गोनी ने शादी का दिया हिंट
  • BB के घर में हुआ था प्यार का एहसास

बिग बॉस 14 में सलमान खान तक को रुलाने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने नया घर खरीद लिया है. उनके बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड अली गोनी ने जैस्मिन के नए घर की झलक दिखाई है. जैस्मिन के साथ फोटो शेयर कर अली ने उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है. 

Advertisement

जैस्मिन के नए घर से फोटो शेयर कर अली ने लिखा, 'मैं तुमपर बहुत गर्व महसूस करता हूं, नए घर की बधाई मेरी जान, मुझे पता है तुमने इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत की है.' इस पोस्ट पर जैस्मिन ने भी अली का नाम लिए बिना लिखा, 'हमारा घर'. एक्ट्रेस को प्र‍ियांक शर्मा, असीस कौर, विशाल मिश्रा, राहुल वैद्य, शार्दुल पंड‍ित ने उन्हें बधाई दी है. रुबीना दिलैक ने भी हार्ट इमोजी के साथ जैस्मिन की इस उपलब्ध‍ि पर उन्हें प्यार भेजा है. 

21 साल, 1000 एपिसोड, KBC की जर्नी देख रो पड़े Amitabh Bachchan, भावुक हुईं Jaya

जल्द शादी करने वाले हैं जैस्मिन-अली? 

आते हैं कपल की शादी की बात पर तो लगता है अली और जैस्मिन जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. दरअसल, दोनों ने वेड‍िंग प्रीड‍िक्शन वाले फिल्टर में अपनी शादी की डेट को लेकर वीड‍ियो बनाया है. अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीड‍ियो शेयर किया जिसमें सवाल था 'वे कब शादी करने वाले हैं.' इसपर पहले तो जवाब आया 'कुछ ही दिनों में' और खुद अली ने भी नीचे लिखा 'बहुत जल्द'. जैस्मिन ने भी इस फिल्टर वीड‍ियो को शेयर किया है. 

Advertisement
अली गोनी इंस्टा स्टोरी

ट्रोल्स ने Urfi Javed को सिखाया 'कपड़े कैसे पहनें', एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बिग बॉस 14 में हुआ था इजहार-ए-मोहब्बत 

कपल वाकई में शादी करने वाले हैं या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. खैर, फिलहाल, दोनों जैस्मिन और अली अपने रिलेशनश‍िप को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं. दोनों को बिग बॉस 14 के घर में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ था. यहीं उन्होंने एक-दूसरे से लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था. हालांकि शादी की बात पर दोनों का कहना था कि वे अपने पर‍िवारवालों की मर्जी से ही शादी करेंगे.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement