Advertisement

अली गोनी ने बढ़ाया वजन, बोले- मुझे स्टेरॉइड्स दिए गए, जिसके कारण यह हुआ

अली गोनी ने 'नच बलिए 9', 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में हिस्सा लिया. फैन्स इनका बेसब्री से स्क्रीन पर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक्टर किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. जब एक्टर से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह स्टेरॉइड्स पर हैं और उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया है. कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वह शेप में आना चाहते हैं.

अली गोनी अली गोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • अली गोनी ने बढ़ाया वजन
  • कोविड-19 के बाद स्टेरॉइड्स पर रहे
  • दोस्त राहुल की शादी को लेकर हैं एक्साइटेड

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए आजतक टैलेंट और बेहतर फिजीक की जरूरत होती है. शारीरिक रूप से अगर आप फिट हैं और बॉडी अच्छी बनी है तो आपको काम मिल सकता है. एक्टर अली गोनी ने टीवी इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बनाई है. यह 'ये कहां आ गए हम' और 'ये हैं मोहब्बतें' में नजर आए थे. यहां से इन्होंने दर्शकों के दिल में खुद के लिए जगह बनाई. इसके बाद यह रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहे. बेस्टफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग इनके प्यार के चर्चे रहे. दोनों ने एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार इसी शो में किया. 

Advertisement

इसके अलावा अली गोनी ने 'नच बलिए 9', 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में हिस्सा लिया. फैन्स इनका बेसब्री से स्क्रीन पर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक्टर किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. जब एक्टर से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह स्टेरॉइड्स पर हैं और उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया है. कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वह शेप में आना चाहते हैं. 

अली ने कही यह बात
अली ने कहा, "मुझे वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि फेफड़ों की वजह से मुझे स्टेरॉइड्स पर डॉक्टर ने डाला. मैं कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन करने से पहले शेप में आना चाहता हूं. मैं बहुत सावधानियां बरत रहा हूं, डायट पर ध्यान दे रहा हूं और रोज वर्कआउट भी कर रहा हूं. मैं अपने वर्कआउट में और भी कई बदलाव करूंगा, लेकिन अपने दोस्त राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के बाद. इसके बाद ही अपने जीवन में मैं फिटनेस गोल्स अच्छी तरह सेट करूंगा."

Advertisement

अली गोनी ने लिया ट्विटर से ब्रेक, बहन को लेकर यूजर्स ने कहीं निगेटिव बातें

ईटाइम्स संग बातचीत में अली ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' का वह हिस्सा रहे. साथ ही 'बिग बॉस 14' में गए. दोनों ही शोज ने उन्हें टैलेंट, मजबूती, पर्सनैलिटी और कमजोरियों पर काम करने का मौका दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement