Advertisement

'इश्क का रंग सफेद' से जुड़ेगीं ये दो अभिनेत्रियां

कलर्स पर प्रसारित सीर‍ि‍यल 'इश्क का रंग सफेद' से दो एक्ट्रेस जुड़ने वाली हैं. ये अभ‍िनेत्रियां पहले भी कई नामी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं.

'इश्क का रंग सफेद' में दिखेंगी ये स्टार्स 'इश्क का रंग सफेद' में दिखेंगी ये स्टार्स
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

टेलीविजन अभिनेत्री अमरदीप झा और इशिता गांगुली को चर्चित सीरियल 'इश्क का रंग सफेद' में लिया गया है. अमरदीप को इससे पहले धारावाहिक 'सपना बाबुल का..बिदाई' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा जा चुका है. 'इश्क का रंग सफेद' में वह दादी बुआ की भूमिका निभाएंगी.

अमरदीप ने एक बयान में कहा, 'छोटे पर्दे पर दमदार किरदार निभाकर मुझे एक प्रभाव छोड़ने का मौका मिला है. दादी बुआ का किरदार ऐसा ही एक दमदार किरदार है, जिसमें विप्लव व धानी की जिंदगी का रुख बदलने की ताकत है.'

Advertisement

वहीं, इशिता ने धारावाहिक में शामिल होने के बारे में कहा, 'धारावाहिक 'शास्त्री सिर्सट्स' के बाद चैनल के साथ दोबारा काम करके खुश हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं कामिनी की भूमिका निभाऊंगी, जो अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों को मंत्रमुग्ध कर लेती है.' 'इश्क का रंग सफेद' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement