Advertisement

मुंबई ब्लास्ट से जुड़ी है वेब सीरीज काठमांडू कनेक्शन की कहानी, अमित सियाल ने बताया

आजतक से बात करते हुए अमित सियाल ने बताया कि ‘इस वेब सीरीज में मैं DCP समर्थ का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार है. लेकिन काम को छोड़कर उसकी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है.

अमित सियाल अमित सियाल
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

23 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म Sony LIV पर एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज ‘काठमांडू कनेक्शन’ रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज की कहानी को 1993 में हुए बॉम्बे ब्लास्ट से जोड़ा गया है. वेब सीरीज में अमित सियाल और गोपाल दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अमित सियाल DCP पुलिस के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं गोपाल दत्त CBI ऑफिस का किरदार निभा रहे हैं. इस वेब सीरीज को सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement

मुंबई ब्लास्ट पर नई कहानी

आजतक से बात करते हुए अमित सियाल ने बताया कि ‘इस वेब सीरीज में मैं DCP समर्थ का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार है. लेकिन काम को छोड़कर उसकी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है. DCP समर्थ किसी केस को सोल्व कर रहा होता है, जिसका कनेक्शन बॉम्बे ब्लास्ट से होता है, तो जब वो केस में आगे बढ़ता है तो उसका कनेक्शन काठमांडू तक पहुंच जाता है. और उसी के पीछे पीछे मैं भी काठमांडू पहुंच जाता हूं. लेकिन मैं आपको ये खास तौर पर बताना चाहता हूं कि कहानी जो है वो सिर्फ केस तक ही सीमित नहीं, इसमें जो किरदार हैं. उनका पर्सनल ड्रामा भी काफी गहरा है तो जो वो कर रहे हैं वो क्यों कर रहे हैं वो देखना भी काफी मजेदार होगा.’

Advertisement

अमित सियाल आगे कहते हैं कि ‘वेब सीरीज काठमांडू एक Fictional Story है लेकिन बहुत ही रियल तरीक से फिल्माई गई है, दूसरा इसमें रोमांस भी, ड्रामा भी है, सस्पेंस और थ्रिलर भी है तो मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को देखने में मजा जरुर आएगा’.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement