Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया KBC का प्रोमो, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 का प्रोमो शेयर किया है. साथ ही यह भी बताया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति का नौंवा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. पिछले सीजनों की तरह इस सीजन को भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे.

शो का पहला प्रोमो अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शनिवार को रिलीज किया. प्रोमो की शुरुआत नाचने-गाने और ढोल-नगाड़ों से होती है और फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'शुरू हो जाइए, 17 जून को शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन.'

Advertisement
इसके साथ ही अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- केबीसी इज बैक. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुआ था. सात सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया था और एक सीजन के होस्ट शाहरुख खान बने थे.

अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया धनुष की फिल्म VIP 2 का टीजर

कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि इस सीजन को रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय या माधुरी दीक्षित होस्ट करेंगे लेकिन आखिरकार यही फाइनल हुआ कि अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करेंगे.

शौचालय इस्तेमाल का अभियान शुरू करेंगे 'अमिताभ बच्चन'

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ इस वक्त 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमिताभ ऋषि कपूर के साथ '102 नॉट आउट' भी शूट कर रहे हैं. फिल्म अमिताभ, ऋषि के 102 साल के पिता बने हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement