
कौन बनेगा करोड़पति 13 में बड़ों के इंटेलीजेंस ने तो सभी को हैरान किया ही है, और अब बच्चों की बुद्धिमानी भी चौंकाने वाली है. बुधवार को स्टूडेंट्स स्पेशल एपिसोड में ऐसे ही एक बेहद इंटेलीजेंट कंटेस्टेंट आराध्य गुप्ता नजर आए.
टीवी जर्नलिस्ट बनने का सपना देख रहे आराध्य ने शो में आने के बाद अमिताभ से उन्हें इंटरव्यू करने का अनुरोध किया. बच्चों से खास जवाब रखने वाले अमिताभ भला आराध्य की इस गुहार को कैसे टालते. उन्होंने आराध्य के सवालों का जवाब तो दिया पर एक सवाल ऐसा भी था जिसे सुन अमिताभ की बोलती ही बंद हो गई.
सिंगर पर बाल्टी भरकर हुई नोटों की बारिश, स्टेज पर बिखरा पैसा ही पैसा, Video देख होंगे हैरान
ये था आराध्य का सवाल
आराध्य, अमिताभ से उनके काम, पोती आराध्या और परिवार से जुड़े सवाल पूछते हैं. फिर आराध्य पूछते हैं- 'मान लीजिए घर पर आपकी आवाज एलेक्सा में रिकॉर्ड हो रही है, जब जया आंटी कहती हैं- एलेक्सा एसी ऑन कर दो तो उस वक्त एलेक्सा जवाब देती है या फिर आप 'येस मैम' कहते हैं.' आराध्य का यह सवाल सुनकर अमिताभ की बोलती बंद हो जाती है. वे फनी अंदाज में कहते हैं- 'मिस्टर टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाह रहा हूं. आप कृप्या कर के मेरा घर छोड़ दें. इसी वक्त वापस जाइए. यार तुम कमाल के सवाल पूछ रहे हो.'
किस बॉलीवुड एक्टर पर है एकता कपूर को क्रश? The Big Picture में खुला राज
बिग बी ने दिया ये जवाब
इसके बाद बिग बी आराध्य के सवाल पर जवाब देते हैं- पहली बात तो घर पर एलेक्सा का एसी से कोई कनेक्शन नहीं है. हम उसे मैनुअली चेंज करते हैं तो इस तरह की स्थिति पैदा होने का सवाल ही नहीं उठता है. इसके बाद आराध्य बिग बी से पूछते हैं कि क्या लंबे होने के कारण घर के पंखे वे खुद ही साफ करते हैं. उनका यह सवाल सुन अमिताभ जोर से हंसने लगते हैं.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी बच्चों के साथ होने वाले एपिसोड का जिक्र किया है. उन्होंने शो में बच्चों की समझदारी और उनकी बुद्धमानी पर अपनी हैरानी जताई है. अमिताभ ने अपील की है कि लोग बच्चों के ये एपिसोड्स मिस ना करें. वे लिखते हैं- 'ये सोनी चैनल का पीआर नहीं है लेकिन यंग छात्रों का तथ्य है, 8 से 15 साल के बीच के बच्चों का, उनकी ब्रिलियंस का, उनके ज्ञान का, उनकी मौजूदगी का...वे बड़ों से कम नहीं हैं.'