Advertisement

KBC: 20वां साल, 12वां सीजन शुरू, ये है कौन बनेगा करोड़पति का पहला सवाल

कोरोना काल महामारी के चलते भले ही दिक्कतें आई हों लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शो के मेकर्स के प्रयासों के चलते इस शो का प्रसारण शुरू हो गया है. कौन बनेगा करोड़पति में सबसे पहला प्रश्न भी देश के हालातों से जुड़ा हुआ मिला.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

देश के सबसे लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज हो चुका है. साल 2000 में शुरू हुए इस क्विज शो को 20 साल पूरे हो चुके हैं. कोरोना काल महामारी के चलते भले ही दिक्कतें आई हों लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शो के मेकर्स के प्रयासों के चलते इस शो का प्रसारण शुरू हो गया है. कौन बनेगा करोड़पति में सबसे पहला प्रश्न भी देश के हालातों से जुड़ा हुआ मिला.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने सभी प्रतियोगियों से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए सवाल पूछा- 2020 में घटने वाली इन घटनाओं को पहले से बाद के क्रम में लगाएं.

इस सवाल के ऑप्शन्स थे-

ए. नमस्ते ट्रंप  

बी. जनता कर्फ्यू  

सी. अम्फान चक्रवात

डी. भारत में लॉकडाउन.  

इस सवाल का सही जवाब था- ए यानि नमस्ते ट्रंप बी यानि जनता कर्फ्यू डी यानि भारत में लॉकडाउन और सी यानि अम्फान चक्रवात. इस सवाल का सबसे पहले सही जवाब आरती ने दिया. उन्होंने महज 6.83 में इस सवाल का जवाब दिया और अब वे अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर विराजमान हो चुकी हैं. 

केबीसी प्ले अलॉन्ग में होगा हर दिन दस लाख जीतने का मौका

गौरतलब है कि केबीसी प्ले अलॉन्ग में इस बार हर दिन दस विजेताओं के पास प्रतिदिन 1 लाख रुपए जीतने का मौका होगा. इस साल प्ले अलॉन्ग में दर्शक टीम बनाकर भी खेल सकेंगे. केबीसी को सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन सोनी लिव पर भी केबीसी 12 का लुत्फ उठाया जा सकता है. मोबाइल पर देखने वालों के लिए जियो टीवी, एयरटेल टीवी पर केबीसी देखने की सुविधा उपलब्ध है. केबीसी सीजन 12 को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

बता दें कि इस  बार शो में कई बदलाव किए गए हैं. इस बार शो में फास्टेस्ट फ‍िंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या 8 कर दी गई है ताक‍ि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. सेट पर पहले की तरह ऑड‍ियंस नहीं होगी और इस वजह से गेम के दौरान दिए जाने वाले ऑप्शंस में ऑड‍ियंस पोल हटा दिया गया है. इसके बजाय वीड‍ियो ए फ्रेंड लाया गया है. इसी के साथ सेट पर कंटेस्टेंट्स को अपने साथ केवल एक पर‍िचित को लाने की अनुमत‍ि दी गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement