
टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में गुरुवार के एपिसोड में कोमल गुप्ता आईं. कोमल पढ़ाई के साथ-साथ वेटलिफ्टिंग भी प्रैक्टिस करती हैं. कोमल जब 11 साल की थीं, तभी से वह वेटलिफ्टिंग कर रही हैं. उस समय अखाड़ा हुआ करते थे. एक दिन उनके पापा अखाड़ा लेकर गए और वहां मौजूद ट्रेनर से कोमल को ट्रेन करने के लिए कहा. कोमल आज नेशनल और स्टेट लेवल चैंपियन हैं. वह कई सिल्वर और कांस्य मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. अमिताभ बच्चन को कोमल गुप्ता ने अपनी पूरी जर्नी के बारे में बताया.
एक-एक करके अमिताभ बच्चन सवाल पूछ रहे थे. ऐसे में जब बिग बी ने कोमल से तीन हजार के लिए सवाल किया तो उसके साथ खुद से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. तीन हजार के लिए सवाल था कि साइन, कोसाइन और टैंजेंट मुख्यतः इनमें से किस क्षेत्र में उपयोग किए जाते हैं? जीव विज्ञान, त्रिकोणमिति, पुरातत्व शास्त्र या फिर कार्बनिक रसायन शास्त्र. इसका सही जवाब था त्रिकोणमिति.
बिग बी ने सुनाया किस्सा
अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैथ्स बड़ा ही भयंकर सब्जेक्ट होता है. स्कूल में और कॉलेज में मैं इसे पढ़ा हूं. इसके फॉर्मूले याद नहीं होते हैं. क्या बताऊं मैं आपको, मुझे तो त्रिकोणमिति की स्पेलिंग नहीं आती है. मेरे से एक भूल हो गई थी. मैंने सोचा कि मैं बहुत बड़ा विद्वान हूं और मैंने बीएससी ले ली. बस हम इसे पढ़ने में कोई दिलचस्पी दिखा ही नहीं पाए. हमारा डब्बा गोल रहा इस सब्जेक्ट में. कोमल गुप्ता ने इसपर बताया कि वह भी बीएससी ही कर रही हैं. सब्जेक्ट वाकई में काफी मुश्किल होता है.
गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत पहले प्रश्न के साथ कोमल ने की थी. वह घर 50 लाख रुपये जीतकर गईं. 75 लाख के धन अमृत सवाल पर आकर कोमल अटक गईं. वह जीती हुई धनराशि खोना नहीं चाहती थीं, ऐसे में जब उन्हें 75 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था तो कोमल ने खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. 75 लाख के लिए सवाल था कि 1973 में अराबेला और अनीटा नाम के दो जीव, अंतरिक्ष में क्या करने वाले पहले जीव बनें? घोंसला बनाना, एक जाल बुनना, पंखों के जरिए उड़ना या फिर जन्म देना. इस प्रश्न पर कोमल गुप्ता काफी कन्फ्यूज रहीं. वह इसका जवाब नहीं दे पाईं. कोमल के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी, जिसका वह इस्तेमाल कर पातीं. ऐसे में उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. कोमल घर 50 लाख रुपये लेकर गईं. इसका सही जवाब था एक जाल बुनना.