Advertisement

KBC 14: सांप को देखकर आ जाता है अमिताभ बच्चन को बुखार, सुनाया मजेदार किस्सा

'केबीसी 14' के सेट पर बिग बी ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि किस तरह एक बारी उन्हें सांप के साथ सीन करना था, जिसे देखकर उन्हें बुखार आ गया था. डायरेक्टर ने उन्हें बिना बताए असली का सांप दे दिया. बिग बी ने जब सीन शूट कर लिया, तब उन्हें पता लगा कि वह नकली का नहीं असली का सांप था.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

शुक्रवार का दिन टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के लिए होता है. इस बार भी अमिताभ बच्चन ने इन कंटेस्टेंट्स के परिचय के साथ खेल की शुरुआत की. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का गेम खेलते हुए सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर नवीन कुमार आए. अमिताभ बच्चन ने नवीन कुमार को खेल के रूल्स बताए और शुरुआत की. पहले सवाल का तेजी से जवाब देकर नवीन एक हजार रुपये जीते. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने जब दूसरा सवाल नवीन से पूछा तो यह एक इमेज प्रश्न था. इसमें बकरी, गाय, सांप और टाइगर की इमेज दिखाई गई. सवाल पूछने के बाद नवीन ने इसका जवाब दिया, लेकिन साथ में एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. अमिताभ बच्चन कम्प्यूटर से कहते हैं कि जल्दी से सारी तस्वीरें मिटा दी जाएं. खासकर सांप की. नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें भी सांप को देखकर बुखार आ जाता है. इसपर अमिताभ बच्चन ने हामी भरते हुए कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही होता है, इसलिए कम्प्यूटर से उन्होंने सांप की इमेज तेजी से हटाने के लिए कहा. 

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा
बिग बी ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि मेरे प्रोफेशन में सांप से दूर रहना काफी मुश्किल होता है. मुझे भी सांप देखकर एक बार बुखार आ गया था. हमें सांप से बातें करनी पड़ती हैं और कहना पड़ता है कि वह हमें काटे न मेरी फिल्म के एक सीन में मेरी छाती से सांप को बाहर निकलना था. और भाई, मैं आपको बता नहीं सकता कि उस समय, उस मोमेंट पर मैं किस तरह मरने वाला सा हो गया था. मैंने अपने डायरेक्टर से कहा कि मैं यह सीन नहीं कर पाऊंगा. बहुत मुश्किलों के बाद उन्होंने मुझे कहा कि वह मेरे सामने एक रबर का बना सांप रखेंगे और मैं उसके सामने अपने डायलॉग्स बोल सकता हूं. मैंने कहा कि हां यह हो सकता है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि उसे पकड़ने के बाद मैं थोड़ा शांत हुआ. मैंने एक फेक सांप से बातें करनी शुरू की. जब सीन खत्म हुआ तो सभी ने तालियां बजाईं. एक असिस्टेंट मेरे पास आया और उसने मुझे कहा कि यह सांप रबर का नहीं बना हुआ था. वह असली का सांप था, जिसके साथ मैंने सीन किया. बिग बी ने बताया कि वह किस तरह यह तक पता नहीं लगा पाए कि वह असली का सांप है. निकली का नहीं. अमिताभ बच्चन की इस कहानी पर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement