Advertisement

बेहद की एक्ट्रेस पतले शरीर के कारण हुईं ट्रोल, कहा- शक्ल अच्छी है तो बातें भी अच्छी करो

सीरियल 'बेहद' की सांझ यानी अनेरी वजानी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के कारण ट्रोल हो गईं. उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब भी दिया है.

अनेरी वजानी अनेरी वजानी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

सीरियल 'बेहद' की सांझ यानी अनेरी वजानी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाली थी, जिसमें वो इनरवियर में नजर आ रही हैं.

अनेरी के इस पोस्ट को देखते ही लोगों ने उनके पतले शरीर के कारण उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा शरीर के हिसाब से कपड़े पहनो तो किसी ने कहा तुमसे ये उम्मीद नहीं थी.

Advertisement


निया शर्मा के इंस्टाग्राम वीडियो पर मचा बवाल

अब अनेरी ने इसका जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट की है और ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है. अनेरी ने लिखा- मैंने एक तस्वीर पोस्ट की. किसी को अच्छी लगी किसी को नहीं. मेरा अकाउंट है मैं किसी भी तरह की तस्वीर पोस्ट कर सकती हूं. जिसे समस्या है वो मेरा अकाउंट ना देखे. जो मोटा होता है उसे भी ट्रोल किया जाता है, जो पतला होता है उसे भी किया जाता है. भगवान ने शायद शक्ल अच्छी दी है इसलिए बातें भी अच्छी कर लिया करो. कोई बात नहीं भगवान सब ठीक करेंगे. लेकिन अपनी सोच तो खुद ही ठीक करनी होगी. धन्यवाद.

इसके पहले निया शर्मा, सोनारिका भदोरिया और रुबीना दिलैक भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement