
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. रियलिटी शो 21 जून को प्रीमियर होगा. इस बार सब कुछ बदलने वाला है. होस्ट सलमान खान तो पहले ही बदले जा चुके हैं. अनिल कपूर सीजन 3 होस्ट करने वाले हैं. दावा है गेम के रूल भी बदलने वाले हैं. सब खास और झक्कास होगा.
बिग बॉस में अब सब बदलेगा...
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अनिल कपूर का स्वैग देखने को मिलता है. उनका दमदार अवतार नजर आ रहा है. अपनी तीखी बातों और तेवरों से वो फैंस को एक्साइटेड कर रहे हैं. वीडियो में अनिल कपूर कहते हैं- सब ने पूछा अब क्या ही बाकी है AK, मैंने पूछा क्या-क्या बाकी है AK, भला..बुरा, खरा...खोटा, पानी.. आग, गाली..ताली, सब देखा.. सब सुना, अब मेरी बारी, रूल नया गेम वही, लड़ेंगे, भिड़ेंगे, चिढ़ेंगे, टिकेंगे पता नहीं, थोड़ा लॉजिक.. थोड़ा मैजिक... बहुत हो गया झक्कास, अब करते हैं ना कुछ और खास, अब सब बदलेगा.
अनिल का धांसू अवतार, फैंस हुए इंप्रेस
प्रोमो देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का पारा हाई हो गया है. अब तो उन्हें भी यकीन होने लगा है कि अनिल कपूर के आने से, सब बदलने वाला है. यूजर्स ने अनिल के स्वैग की तारीफ की है. लोगों का कहना है वो शो ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. फैंस ने अनिल को शो पर वेलकम किया है. यूजर्स का मानना है एक्टर फिल्म 'नायक' के अवतार में हैं. इस बीच सलमान खान के फैंस के भी कमेंट्स आ रहे हैं. उनका कहना है सलमान के बिना कोई बिग बॉस नहीं. खैर, प्रोमोज से तो अनिल कपूर यूजर्स को इंप्रेस करते दिख रहे हैं. उनकी होस्टिंग सलमान फैंस का भी दिल जीतती है या नहीं, शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
बात करें बिग बॉस ओटीटी 3 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की तो, किसी का नाम अभी कंफर्म नहीं हुआ है. मीडिया में विशाल पांडे, सना मकबूल, सना सुल्तान, साई केतन राव, सोनम खान, नुपूर सेनन का नाम सुनने को मिल रहा है.
तो आप कितने एक्साइटेड हैं इस शो के लिए?