Advertisement

'झलक दिखला जा' के मंच पर अनिल कपूर ने किया सुरवीन को किस!

टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर अनिल कपूर और सुरवीन चावला ने किस किया.

'झलक दिखला जा' के सेट पर अनि‍ल और सुरवीन 'झलक दिखला जा' के सेट पर अनि‍ल और सुरवीन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर अपने टीवी शो '24' के सीजन 2 को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं. असल में चर्चा उनकी एक्टिंग या शो की कहानी की नहीं है, बल्कि उस किसिंग सीन की है जो उन्होंने एक्ट्रेस सुरवीन चावला के साथ परफॉर्म किया.

अभी ऑडियंस के बीच उस सीन को लेकर बातें ठंडी भी नहीं पड़ी थीं, कि अनिल ने टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर एक बार फिर सुरवीन को चूम लिया.

Advertisement

जी हां, सूत्रों की मानें तो अनिल कपूर और सुरवीन चावला ने 'झलक दिखला जा' के मंच पर अपने शो '24' में फिल्माया किसिंग सीन एक बार फिर से रि-क्रिएट किया.

हालांकि शो के होस्ट मनीष पॉल ने उस सीन को बड़े-बड़े सूरजमुखी के फूलों से ढंक दिया जिससे 90 के दशक की फिल्मों की फील आए और ऑडियंस के सामने भी कोई ऑकवर्ड सीन न आए. अनिल से जब इस सीन के बारे में पहले भी पूछ गया था, तो उन्होंने बताया था , 'मैंने अपनी फिल्मों में भी किसिंग सीन दिए हैं. अगर कहानी कि ऐसी मांग होती है तो हमें ऐसे सीन करने पड़ते हैं. 24 में एक लिपलॉक सीन की जरूरत थी तो हमने वैसा परफॉर्म किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement