
टीवी की दुनिया का जाना-मान चेहरा एक्टर अनिरुद्ध दवे की हालत स्थिर है और वे दो दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे. ये बात उनके फैंस और करीबियों के लिए चिंता का विषय बन गई है. एक्टर की पत्नी शुभी अहूजा ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की और बताया कि इस वक्त उनके ऊपर क्या गुजर रही है. शुभी ने अनिरुद्ध की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए हुए हैं.
पत्नी ने क्या कहा?
मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं जो इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं. मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है. ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है. एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है.
शुभी ने कहा कृपया प्रार्थना करें
ये मेरे अब तक के जीवन का सबसे कठिन समय है. कृप्या प्रार्थना करें. मैं अपने परिवार, जान-पहचान वालों और अनिरुद्ध के फैंस से ये विनती करती हूं कि उनकी सलामती के लिए दुआ करें. इस वक्त अनिश्क के पापा अनिरुद्ध को आप लोगों की प्रेयर्स की बहुत जरूरत है. हम सब मिलकर प्रे करेंगे तो वो जरूर ठीक हो जाएंगे.
सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े थे संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video
एक हफ्ता पहले हुए थे कोरोना संक्रमित-
बता दें कि पटियाला बेब्स फेम एक्टर एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. मगर तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा.
अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अनिरुद्ध का संदेश
अनिरुद्ध दवे ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद को भोपाल के होटल में क्वारनटीन कर लिया है. उन्होंने कहा था कि हालात बड़े नाजुक हैं और इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है.