Advertisement

'वेंटिलेटर की आवाज के बीच मैं तुम्हें सुनता था', अनिरुद्ध का पत्नी के नाम इमोशनल पोस्ट

28 मई को अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने कोविड-19 से जंग लड़ने से लेकर पत्नी के सपोर्ट और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. अनिरुद्ध की यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि अनिरुद्ध अब खतरे से बाहर हैं. पत्नी को बर्थडे विश करते हुए अनिरुद्ध ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

अनिरुद्ध दवे अनिरुद्ध दवे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'पटियाला बेब्स' फेम अनिरुद्ध दवे कोविड-19 से जंग जीतकर आईसीयू से बाहर आ गए हैं और अब रिकवरी स्टेज पर हैं. पिछले 29 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. 28 मई को अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने कोविड-19 से जंग लड़ने से लेकर पत्नी के सपोर्ट और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. अनिरुद्ध की यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. बता दें कि अनिरुद्ध अब खतरे से बाहर हैं. पत्नी को बर्थडे विश करते हुए अनिरुद्ध ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है. 

Advertisement

पोस्ट में अनिरुद्ध ने बताया है कि पत्नी शुभि और बेटे अनिष्क के सपोर्ट और प्यार के बिना वह कुछ नहीं कर पाते. दोनों ने ही उन्हें मजबूती दी है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लड़ने की शक्ति दी है. नोट के शुरुआत में अनिरुद्ध ने पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी है. 

अनिरुद्ध ने लिखी यह पोस्ट
अनिरुद्ध लिखते हैं, "शुभि, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. यह विश इस मुश्किल घड़ी में बहुत अलग है. आज मेरा 29वां दिन है अस्पताल में. वैसे तो मैं दिन गिन नहीं रहा हूं, अब छोड़ दिए दिन गिनने, लेकिन तुम और अनिष्क मुझे हर रोज मजबूती दे रहे हो. बेटा कहता नजर आता है कि मेरे पापा फाइटर हैं और वह मजबूत भी हैं. उसकी यह बात मुझे ताकत देती है और इस घड़ी में शांत और इत्मीनान रखने की मजबूती भी. देख, मरीज हूं तो विश्वास रखना ही होगा. 15 साल से मुंबई में सिर्फ मजबूत और सब्र रखना ही तो सीखा है."

Advertisement

ICU से बाहर आए कोरोना से जंग लड़ रहे अनिरुद्ध, अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर

अनिरुद्ध ने उस समय के बारे में भी लिखा है जब वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे और शुभि, भोपाल में उन्हें अस्पताल में देखने के लिए भागी चली आई थीं. अनिरुद्ध ने लिखा, "मैं सच में 30, 1 और 2 तारीख को हिम्मत हार चुका था, लेकिन जब तुम मुझे देखने के लिए आईं, हालांकि, मुझे वह दिन याद नहीं, मैं नहीं पहचान पा रहा था किसी को. मुझे याद है किसी ने तो मुझे कहा था कि शुभि तुम्हें देखने के लिए आई है. मैं जानता हूं कि तुमने वैक्सीनेशन नहीं कराया था और इस कोविड महामारी के समय में तुम मुझे अस्पताल में देखने आईं, बेटे को लेकर. तुमने मुझे हिम्मत दी. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल घड़ी रही, जब हर दिन मैंने उम्मीद खोई और हर दिन तुमने मुझे बूस्ट किया."

पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे हुए कोरोना निगेटिव? पत्नी ने बताई सच्चाई

अनिरुद्ध ने आगे कहा कि "मुझे कहती थीं कि अनिष्क को स्विमिंग सीखनी है, स्केटिंग और मेरे जैसा घुड़सवार बनना है. विश्वास करो मैं यह सब सुनता था, वह भी मेडिकल, वेंटिलेटर और मॉनिटर्स की आवाज के बीच में. अस्पताल में हैप्पी बर्थडे ट्यून, बोल नहीं सकता अभी, लेकिन अगर मैं तुम्हें बता पाता तो जरूर बताता. तुमने वह पोस्ट लिखी थी और फैन्स से दुआ करने की उम्मीद जताई थी, मैंने वह 19 दिन बाद देखी. दुआ, प्यार और सपोर्ट देखते हुए मेरी आंखें नम हैं, सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अभी भी जो लोग दुआ मांग रहे हैं और विश कर रहे हैं कि मैं जल्द घर लौट जाऊं, सभी को ढेर सारा प्यार. बहुत जल्दी मैं लौटूंगा."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement