
कोरोना काल में चल रहे लॉकडाउन फेज में भले ही स्टार्स अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं मगर घर के अंदर भी मौज-मस्ती करने का स्टार्स ने नायाब तरीका ढूंढ़ लिया है. कुछ स्टार्स तो योग और मेडिटेशन के सहारे जीवन बिता रहे हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो घर की साफ-सफाई में हाथ बंटा रहे हैं. कुछ लोग अपनी इनर स्किल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद तो मस्ती कर ही रहे हैं साथ ही फैंस के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं.
अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी का प्रैंक
टीवी कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी इन दिनों प्रैंक गेम खेल रहे हैं. इससे जुड़ा एक नया वीडियो अनीता हसनंदानी ने शेयर किया है. इस वीडियो में वे अनीता के प्रैंक का शिकार बनते नजर आ रहे हैं. दरअसल अनीता उनसे कहती हैं कि वे आज रोहित को नया म्यूजिक सिखाएंगी. ऐसे में वे एक खाली कप में पानी डालती हैं. जैसे ही रोहित ये सोच रहे होते हैं कि अनीता कोई जादू कर के उन्हें चौंकाएंगी अनीता अचानक कप का पानी रोहित के ऊपर डालकर उन्हें चौंका देती हैं और फिर से एक बार चकमा देने में कामियाब हो जाती हैं. अनीता का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा है कि- मैं बहुत जल्द एक मैजीशियन बनने जा रही हूं.
रोहित को अनीता ने जब लगाया थप्पड़
बता दें कि इससे पहले भी अनीता हसनंदानी ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था जिसमें वे रोहित को जादू सिखाने के बहाने एक झापड़ रसीद देती हैं और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है. और अब रोहित एक बार फिर से एक दूसरी मैजिक ट्रिक का शिकार हो चुके हैं. हालांकि दोनों ही बार फैंस को वीडियो देखने में बड़ा मजा आया है. कमेंट बॉक्स में फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
क्यूट बेबी संग क्यूट बॉन्डिंग
अनीता और रोहित ने अक्टूबर, 2013 में शादी रचाई थी. इस साल फरवरी में कपल ने अपने बेटे को जन्म दिया. बेटे का नाम आरव रखा है. कपल अपने क्यूट बेबी की फोटोज शेयर करते रहते हैं. यही नहीं आरव का खुद का अपना इंस्टाग्राम पेज भी है और न्यूली बॉर्न की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है. हाल ही में अनीता ने आरव संग एक बेहद प्यारी फोटो शेयर भी की है. इसमें आरव की हंसी आपके चेहरे पर हंसी ला ही देगी.