Advertisement

अनीता हसनंदानी की गोद खेल रहा बेटा आरव, शेयर किया वीडियो

साल 2021 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और पति रोहित के लिए बहुत स्पेशल रहा है. इस साल कपल ने अपने पहले बच्चे को स्वागत किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने रोहित और आरव की अनदेखी वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें रोहित-आरव संग मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

 अनीता हसनंदानी संग पति रोहित और बेटा आरव अनीता हसनंदानी संग पति रोहित और बेटा आरव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

साल 2021 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और पति रोहित के लिए बहुत स्पेशल रहा है. इस साल कपल ने अपने पहले बच्चे को स्वागत किया है. अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे आरव की क्यूट फोटोज और वीडियो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने रोहित और आरव की अनदेखी वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें रोहित-आरव संग मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अनीता ने शेयर किया रोहित-आरव का क्यूट वीडियो 
अनीता ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "चिंता मत करो खुश रहो". वीडियो में रोहित बेटे आरव के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं, वहीं आरव भी ब्लू और व्हाइट कलर के कपड़ों में काफी क्यूट लग रहे हैं. उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. और वो इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तो इस वीडियो को देख आरव को अपने पापा की कार्बन कॉपी बता रहे हैं.

अनीता अक्सर बेटे आरव की वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते हैं. उनका यह वीडियो भी फैंस को बेहद लुभा रहा है. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी वीडियो पर प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, अदिति शिरवाइकर मलिक, अभिषेक कपूर, और विशाल सिंह सहित कई सेलेब्स ने इसपर दिल वाली इमोजी का कमेंट किया है. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

साल 2013 में हुई थी दोनों की शादी
मालूम हो, अनीता और रोहित ने साल 2013 में गोवा में अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. बता दें कि अनीता ने पिछले साल अक्टूब महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. पति के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने फरवरी में अपने बेटे आरव का स्वागत किया. अनीता जब से वो मां बनी हैं, तब से वह अपने बेटे के हर पल को वीडियो और तस्वीरों के जरिए कैद कर रही हैं. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

अनीता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे एकता कपूर के कई शोज में काम कर चुकी हैं, जिसमें मोहब्बतें, नागिन 3, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली जैसे शोज शामिल हैं. एक्ट्रेस फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जैसे ताल, कुछ तो है, कोई आप सा, एक से बुरे दो, रागिनी एमएमएस 2, हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement