Advertisement

60 साल की एक्ट्रेस अनीता राज ने जिम में बहाया पसीना, फिटनेस में मलाइका को दे रहीं टक्कर

अनीता राज 'प्रेम गीत', 'गुलामी', 'जरा सी जिंदगी', 'जमीन आसमान' और 'मास्टरजी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों तक राज करने के बाद अनीता राज ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली. 60 साल की अनीता राज इन दिनों अपनी फिटनेस से लोगों मोटिवेट कर रही हैं.

अनीता राज, मलाइका अरोड़ा अनीता राज, मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

Anita Raj Fitness Secret: बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स जो अपनी फिटनेस से आज के यूथ को कड़ी टक्कर देते हैं. ज्यादा दूर ना जाते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता राज का ही उदाहरण ले लेते हैं. अनीता राज एक फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट हैं, जो टोन्ड फिगर में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को भी कड़ी टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस की रियल उम्र क्या है. इस बारे में बतायेंगे, लेकिन उससे पहले जरा इनके वर्कआउट वीडियो देख लीजिये. 

Advertisement

कैसे इतनी फिट हैं अनीता राज?
अनीता राज 'प्रेम गीत', 'गुलामी', 'जरा सी जिंदगी', 'जमीन आसमान' और 'मास्टरजी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों तक राज करने के बाद अनीता राज ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली. अनीता राज छोटी सरदारनी और परिणीति शो में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही ये भी साबित कर चुकी हैं कि वो फिल्मों में हों या टीवी शो पर फैंस का प्यार उनके लिये कभी कम नहीं होगा. अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन के अलावा अब अनीता राज अपनी फिटनेस से हर किसी को इंस्पायर कर रही हैं. 

60 साल की उम्र में कर रही हैं कमाल
अनीता राज 60 साल की हैं. जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर आराम करने की सोचते हैं, उस उम्र में वो सबको फिट रहने के लिये मोटिवेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वर्कआउट और हेल्दी डाइट के जरिये खुद को इतना फिट बनाया हुआ है कि उन्हें देख कर उनकी असली उम्र का पता लगाना भी मुश्किल है. अनीता राज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर फिटनेस वीडियोज शेयर किया करती हैं. 

Advertisement

हाल ही में उन्होंने एक वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, त्याग देना कोई ऑप्शन नहीं होता. फैंस अनीता राज की फिटनेस से काफी ज्यादा इंस्पायर नजर आ रहे हैं. 

फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस के कुछ वर्कआउट वीडियो आपके लिये-

वाकई में एक्ट्रेस ना सिर्फ खुद को फिट रख रही हैं, बल्कि वो कई लोगों के लिये बड़ी इंस्पिरेशन भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement