Advertisement

6 साल बाद अंजुम फकीह ने छोड़ा 'कुंडली भाग्य', अब सांप-मगरमच्छ से खेलती नजर आएंगी एक्ट्रेस

अंजुम ने कहा- मुझे लगता है कि सीरियल की कहानी इस मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां नए किरदारों और उनके रोल्स को सही ढंग और स्पेस में दिखाए जाने का समय है. 'कुंडली भाग्य' में लीप आने में छह साल लग गए. मैं करियर में ग्रोथ देख रही थी.

अंजुम फकीह अंजुम फकीह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस अंजुम फकीह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 'घर-घर' में सृष्टि के रोल में अपना नाम बनाने वाली अंजुम अब रियलिटी शो में नजर आएंगी. एक्ट्रेस, पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' छोड़ चुकी हैं. बता दें कि अंजुम, पिछले छह साल से इस शो का हिस्सा थीं. पर अब फाइनली इन्होंने इसे क्विट कर दिया है. फैन्स शॉक्ड हैं, पर दूसरी ओर खुश भी हैं कि एक्ट्रेस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी. 

Advertisement

रियलिटी शो के लिए नहीं छोड़ा सीरियल
अंजुम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एकता कपूर का सीरियल 'कुंडली भाग्य', रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए नहीं छोड़ा है. बल्कि, वह काफी समय से इस शो को अलविदा कहने का प्लान कर रही थीं. इसलिए यह बिल्कुल न सोचा जाए कि रियलिटी शो के लिए, एकता का सीरियल उन्होंने क्विट कर दिया. 

ई-टाइम्स संग बातचीत में अंजुम ने बताया कि सीरियल में 20 साल का लीप आया है. ऐसे में कास्ट में नए एक्टर्स को जोड़ा गया है. इसमें बसीर अली, पारस कलनावत और सना सईद का नाम शामिल है. तीनों ही अहम भूमिकाएं निभाते नजर आने वाले हैं. अंजुम को लगता है कि यह समय सीरियल में आए नए किरदारों के शाइन करने का है, इसलिए उन्होंने इससे खुद का किनारा कर लिया. 

Advertisement

अंजुम ने कहा- मुझे लगता है कि सीरियल की कहानी इस मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां नए किरदारों और उनके रोल्स को सही ढंग और स्पेस में दिखाए जाने का समय है. 'कुंडली भाग्य' में लीप आने में छह साल लग गए. मैं करियर में ग्रोथ देख रही थी. एक नई स्टोरीलाइन खोज रही थी. शो में भी ग्रोथ देख रही थी, पर छह साल बाद इसमें ग्रोथ दिखी. ऐसे में मुझे लगा कि सृष्टि का किरदार अब पुराना हो गया है, उसे रियल लाइफ में अब कुछ और करना चाहिए. पिछले छह साल से मैं एक अच्छा रोल खुद के लिए देख रही हूं. मैं यह नहीं कह रही कि सृष्टि का किरदार अच्छा नहीं था. बस स्टोरीलाइन मैं दूसरी देख रही थी. अब क्योंकि सीरियल में नए किरदार आ गए हैं तो ऐसे में मुझे लगता है कि सृष्टि के रोल में कुछ दम बचा नहीं है. इस समय अंजुम नोटिस पीरियड पर हैं. उनका कहना है कि अगर सीरियल में किसी और किरदार में उन्हें वापसी बुलाया जाता है तो वह इसे करना चाहेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement