Advertisement

Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं Ankita Lokhande, आंखों से छलके आंसू, बोलीं- वो सब कुछ था

डीआईडी ​​सुपर मॉम्स के प्रोमो में कंटेस्टेंट साधना मिश्रा और उनके कोरियोग्राफर लक्ष्य के गाने कितनी बातें पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. परफॉर्मेंस के दौरान स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो भी दिखाई देती है. परफॉर्मेंस देख कर अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह को सोचकर इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आते हैं.

अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) टीवी और बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिन्हें शायद ही फैंस कभी भूला पायेंगे. DID Super Moms के मंच पर एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जायेगा. डांस शो के अपकमिंग एपिसोड की गेस्ट पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेसेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) होंगी. सुशांत सिंह राजपूत को डेडिकेट परफॉर्मेंस देखने के बाद अकिंता लोखंडे अपने आंसू नहीं रोक सकीं. 

Advertisement

इमोशनल हुईं अंकिता 
एक समय था जब हर जगह अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के चर्चे थे. कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गये. आज भले सुशांत सिंह राजपूत दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अंकिता के दिल में उनके लिए सम्मान आज भी बरकरार है. शायद इसिलये डीआईडी ​​सुपर मॉम्स के मंच पर सुशांत सिंह को याद करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. 

DID Super Moms का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में कंटेस्टेंट साधना मिश्रा और उनके कोरियोग्राफर लक्ष्य के गाने कितनी बातें पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. परफॉर्मेंस के दौरान स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो भी दिखाई देती है. सुशांत सिंह राजपूत को डेडिकेट परफॉर्मेंस देख कर अंकिता लोखंडे इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आते हैं. सुशांत सिंह राजपूत और अपने रिश्ते पर बात करते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं, वो बहुत करीबी दोस्त था. सब कुछ था. मुझे यकीन है कि वो जहां भी है बहुत खुश है. 

Advertisement

पवित्र रिश्ता के दौरान हुआ था प्यार
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के प्यार की शुरुआत ZeeTV के शो पवित्र रिश्ता से हुई थी. दोनों शो पर मिले और प्यार हो गया. शो में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का रोल अदा किया था. वहीं अंकिता लोखंडे ने अर्चना का किरदार निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत के बाद अंकिता की जिंदगी में विक्की जैन आये और अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. 

DID Super Moms आप शनिवार और रविवार रात 9 बजे ZeeTV पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement