Advertisement

अंकिता लोखंडे ने दिया शादी का हिंट, मिला 'Bride to Be' तोहफा

अंकिता ने कस्टमाइज्ड फुटवियर्स की फोटो शेयर की है जो कि उनकी शादी का हिंट भी दे रही है. अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तीन जोड़ी फुटवियर की फोटो शेयर की है जिसमें एक फुटवियर पर 'Bride to Be' लिखा हुआ है.

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • अंकिता लोखंडे की होने वाली है शादी
  • फोटो शेयर कर दिया हिंट

अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. चर्चा है कि अंकिता जल्द ही बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस बीच अंकिता ने कस्टमाइज्ड फुटवियर्स की फोटो शेयर की है जो कि उनकी शादी का हिंट भी दे रही है. 

अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तीन जोड़ी फुटवियर की फोटो शेयर की है जिसमें एक फुटवियर पर 'Bride to Be' लिखा हुआ है. उन्हें यह तोहफा एक शू स्टोर से मिला है जिसे धन्यवाद कहते हुए अंकिता ने इसे साझा किया था. शू बॉक्स में भी लिखा था 'Happy Bride'. अब इन गिफ्ट्स को देख यही कहा जाएगा कि अंकिता जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. 

Advertisement

चोकर नेकपीस-येलो साड़ी में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, फैंस को क्यों आई कटरीना की याद?

अंकिता लोखंडे इंस्टा स्टोरी

इससे पहले ई-टाइम्स ने अंकिता और विक्की जैन की शादी की ड‍िटेल्स शेयर की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता और विक्की दिसंबर में सात फेरे लेने वाले हैं. खबर तो यहां तक है कि कपल की शादी 12, 13 और 14 दिसंबर में होगी. हालांकि इसपर अभी कोई आध‍िकार‍िक बयान सामने नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि अंकिता अपनी शादी का निमंत्रण जल्द ही देंगी. 

जब फीस के लिए इन एक्टर्स ने की प्रोड्यूसर्स से लड़ाई, किसी को मिले पैसे तो कोई हुआ शो से बाहर

अंकिता ने विक्की संग अपने रिश्ते को कभी किसी से छिपाया नहीं है, पर पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गहरी बॉन्ड‍िंग ने सभी का दिल जीत लिया था. विक्की ने अंकिता का पूरा सपोर्ट किया था. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की भी लोगों से अपील की थी. समय के साथ अंकिता अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आई और उन्होंने विक्की को इतना सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया था. आज दोनों एक-दूसरे के हमसफर बनने से बस कुछ दिन दूर हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement