Advertisement

Ankita Lokhande-Vicky Jain Haldi: हल्दी सेरेमनी में दोस्तों के कंधे पर बैठ नाचे अंकिता-विक्की, हुए मस्ती में सराबोर, कल है शादी

अंक‍िता की हल्दी वाली फोटोज देखते ही बन रही हैं. हाथों में मेहंदी, माथे में छोटी सी लाल बिंदी, लाल रंग का शरारा, गोल्डन ईयर‍िंग्स और जूड़ा बनाए अंक‍िता के चेहरे पर हल्दी का रंग निखर कर सामने आ रहा है. उनके होठों की हंसी बता रही है कि वे अपनी जिंदगी के इस नए पन्ने की शुरुआत को लेकर कितनी खुश हैं.

अंक‍िता लोखंडे अंक‍िता लोखंडे
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • अंक‍िता-व‍िक्की की हल्दी सेरेमनी
  • 14 दिसंबर को है शादी
  • प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज को खूब किया एंजॉय

अंक‍िता लोखंडे और व‍िक्की जैन की शादी में बस एक दिन बचा है. शादी से पहले अंक‍िता और व‍िक्की की प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज धूमधाम से हो रही है. इंगेजमेंट सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज के बाद अब अंक‍िता के हल्दी सेरेमनी की फोटोज और वीड‍ियो सामने आई हैं. इनमें होने वाली अंक‍िता और व‍िक्की जोश से भरे हुए जमकर डांस करते नजर आए. 

Advertisement

अंक‍िता की हल्दी वाली फोटोज देखते ही बन रही हैं. हाथों में मेहंदी, माथे में छोटी सी लाल बिंदी, लाल रंग का शरारा, गोल्डन ईयर‍िंग्स और जूड़ा बनाए अंक‍िता के चेहरे पर हल्दी का रंग निखर कर सामने आ रहा है. उनके होठों की हंसी बता रही है कि वे अपनी जिंदगी के इस नए पन्ने की शुरुआत को लेकर कितनी खुश हैं. एक वीड‍ियो में उनकी दोस्त अमृता खानव‍िलकर उन्हें गालों पर हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. 

Ankita-Vicky Wedding: अंकिता लोखंडे के हाथों में लगी पिया विक्की जैन के नाम की मेहंदी, इस दिन लेंगी सात फेरे

दोस्तों के कंधे में बैठकर किया डांस 

अमृता ने अपने इंस्टा स्टोरी पर हल्दी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर की हैं. एक और वीड‍ियो में अंक‍िता और व‍िक्की को उनके दोस्त कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं. अपने दोस्तों के साथ ही अंक‍िता और व‍िक्की कंधे पर बैठकर 'दूल्हे राजा तू आजा' गाने पर डांस करते दिखे. 

Advertisement

शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर किया प्री-वेडिंग वीडियो, विक्की संग रोमांस करती आईं नजर

एक तरफ अंक‍िता के चेहरे पर दुल्हन बनने की खुशी साफ झलक रही है, तो दूसरी तरफ व‍िक्की भी अपनी दुल्हन‍िया को घर ले जाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. व‍िक्की को इतना खुलकर हंसते शायद पहली बार देखा गया है. 

अंक‍िता को गोद में उठाकर नाचे व‍िक्की 

अंक‍िता और व‍िक्की की मेहंदी और सगाई सेरेमनी भी काफी धमाकेदार रही. मेहंदी फंक्शन में व‍िक्की जैन अपनी होने वाली पत्नी अंक‍िता को गोद में उठाकर नाचते नजर आए. दोनों मस्ती में पूरी तरह से डूबे हुए, शादी की रस्मों को एंजॉय करते दिखाई दिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement