Advertisement

Ankita Lokhande के पति Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू, इस शो में नजर आएगी जोड़ी

अंक‍िता जो कि एक एक्ट्रेस हैं उनके लिए ये शो शायद कोई मुश्क‍िल काम नहीं होगा, पर ब‍िजनेसमैन व‍िक्की के लिए, यह उनका पहला शो होगा. कारोबार की दुन‍िया में उन्होंने कामयाबी का स्वाद जरूर चखा होगा, पर पर्दे पर वे खुद को कैसे संभालेंगे ये देखना मजेदार होगा.

अंक‍िता लोखंडे-व‍िक्की जैन अंक‍िता लोखंडे-व‍िक्की जैन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • व‍िक्की जैन का एक्ट‍िंंग डेब्यू
  • पत्नी अंक‍िता संग पर्दे पर दिखाएंगे कमाल

टीवी एक्ट्रेस अंक‍िता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अब तक पर्दे पर सिर्फ अंक‍िता को देखने वाले अब उनके पत‍ि व‍िक्की को भी स्क्रीन पर देख सकेंगे. जी हां, विक्की जैन बहुत जल्द एक्ट‍िंग डेब्यू करने वाले हैं. अंक‍िता ने इस शो का प्रोमो शेयर कर व‍िक्की का कैमरे की दुन‍िया में स्वागत किया है. इस शो का नाम है स्मार्ट जोड़ी. 

Advertisement

शन‍िवार को होगा शो का प्रीमियर  

प्रोमो के साथ अंक‍िता ने लिखा- 'पता नहीं था कि तुम भी एक्ट‍िंग कर सकते हो, लाइट, कैमरा और एक्शन की दुन‍िया में स्वागत है तुम्हारा बेबी. मैं श्योर हूं कि एक-दूसरे के साथ वाले इस सफर को हम एंजॉय करेंगे और खूबसूरत यादें समेटेंगे जो हमारे साथ हमेशा रहेगी.' इसी के साथ अंक‍िता ने शो के चैनल और टाइमिंग की भी जानकारी दी है. स्मार्ट जोड़ी नाम का यह शो शन‍िवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. 

Lock Upp: मजहब का विवाद, 12 कैंसिल शोज, कौन है Munawar Faruqui? कंगना रनौत की कैद में करेंगे कॉमेडी या फिर होगी कंट्रोवर्सी 

प्रोमो पर जरा आए तो इसमें अंक‍िता और व‍िक्की, अपने-अपने पसंद की बात बता रहे हैं. मिर्ची आइसक्रीम से लेकर फेवरेट डेस्ट‍िनेशन और रोमांट‍िक मूवीज तक, दोनों ही इन चीजों को पसंद करते हैं. हां कुछ चीजे हैं जहां थोड़ा बहुत समझौता करना पड़ता है. ये पसंद नापसंद क्या है और क्यों है ये स्मार्ट जोड़ी, इसे समझने के लिए शो का इंतजार करना पड़ेगा. 

Advertisement

अर्जुन कपूर ने Ranbir Kapoor के साथ देखा ताजमहल, Alia Bhatt को टैग कर चिढ़ाया

ब‍िजनेसमैन हैं व‍िक्की जैन 

अंक‍िता जो कि एक एक्ट्रेस हैं उनके लिए ये शो शायद कोई मुश्क‍िल काम नहीं होगा, पर ब‍िजनेसमैन व‍िक्की के लिए, यह उनका पहला शो होगा. कारोबार की दुन‍िया में उन्होंने कामयाबी का स्वाद जरूर चखा होगा, पर पर्दे पर वे खुद को कैसे संभालेंगे ये देखना मजेदार होगा. अंक‍िता और व‍िक्की ने पिछले साल दिसंबर में सात फेरे लिए थे. उनकी हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी तक सबकुछ बेहद ग्रैंड था. इस ग्रैंड वेड‍िंग में कपल का रॉयल लुक काफी चर्चा में था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement