Advertisement

Ankita-Vicky Wedding: अंकिता लोखंडे के हाथों में लगी पिया विक्की जैन के नाम की मेहंदी, इस दिन लेंगी सात फेरे

इन तस्वीरों और वीडियोज में आप देख सकते हैं कि कैसे अंकिता अपने हाथों में पिया के नाम के मेहंदी लगवाते हुए खुशी से झूम रही हैं. अंकिता के चेहरे पर इतनी खुशी शायद ही पहले कभी दिखी होगी. जितनी खुश वो अपनी मेहंदी सेरेमनी में नजर आ रही हैं. फोटोग्राफर्स एक्ट्रेस के इस खुशनुमा लम्हे को अपने कैमरे में कैद करते हुए दिख रहे हैं.

वीना नागदा -  अंकिता लोखंडे वीना नागदा - अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • शुरू हुईं अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में
  • अंकिता के हाथों में लगी विक्की के नाम की मेहंदी
  • चेहरे पर दिखी खुशी और सुकून

कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी के बाद अब हर तरफ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का हल्ला है. 14 दिसंबर को अंकिता लोखंडे-विक्की जैन शादी के बंधन में बंध एक-दूजे के हो जायेंगे. कपल की शादी की रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी है. 11 दिसंबर को अंकिता की मेहंदी सेरेमनी थी. सोशल मीडिया पर अंकिता की मेहंदी सेरेमनी के वीडियोज और फोटोज भी काफी शेयर किये जा रहे हैं. जिसमें अंकिता के हाथों में विक्की जैन के नाम की मेहंदी लगवाते दिख रही हैं. 

Advertisement

अंकिता के हाथों पर चढ़ा पिया के प्यार का रंग 
अंकिता लोखंडे टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. जल्द ही वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग जिंदगी के अगले पड़ाव में एंट्री लेने वाली हैं. कुछ वक्त पहले अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग वीडियो शेयर किया था, जो किसी फिल्मी ट्रेलर से कम नहीं लगा. वहीं अब लोखंडे की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं. जिनमें अंकिता बेहद प्यारी लग रही हैं. 

शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर किया प्री-वेडिंग वीडियो, विक्की संग रोमांस करती आईं नजर

इन तस्वीरों और वीडियोज में आप देख सकते हैं कि कैसे अंकिता अपने हाथों में पिया के नाम के मेहंदी लगवाते हुए खुशी से झूम रही हैं. अंकिता के चेहरे पर इतनी खुशी शायद ही पहले कभी दिखी होगी. जितनी खुश वो अपनी मेहंदी सेरेमनी में नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता को मेहंदी फंक्शन को एंजॉय करते देखा जा सकता है. अंकिता के चारों ओर लेडीज हैं. फोटोग्राफर्स एक्ट्रेस के इस खुशनुमा लम्हे को अपने कैमरे में कैद करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सबको खुश देख कर लग रहा है कि सबको अंकिता-विक्की की शादी का काफी टाइम से इंतजार था. 

Advertisement

बालों में गजरा, कानों में झुमका डाले आलिया भट्ट ग्रीन-ब्लू साड़ी में दिखीं कमाल, खूबसूरती ने किया कायल

वीना नागदा ने लगाई मेहंदी
अंकिता लोखंडे को मेहंदी पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई है. वीना नागदा एक जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट हैं. अंकिता से पहले उन्होंने कटरीना कैफ के हाथों में मेहंदी लगाई थी. मेहंदी सेरेनमी में जितनी खुश अंकिता दिखीं, उतने ही खुश विक्की जैन भी दिखे. वीडियो में विक्की को खुशी से झूमते देखा जा सकता है. विक्की का मस्त-मौला अंदाज देख कर लग रहा है कि वो बेसब्री से अंकिता के पिया बनने का इंतजार कर रहे हैं. 

अंकिता-विक्की की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से की जाएगी, जिसे देखने के लिये उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement