Advertisement

Ankita Lokhande की सासू मां की डिमांड है खास, क्या जल्दी 'गुड न्यूज' देंगी एक्ट्रेस? वीडियो वायरल

विक्की जैन के घरवालों ने एक खास पूजा का आयोजन किया था, जिसमें अंकिता लोखंडे का शामिल होना जरूरी था. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता एक बड़े से सोफे पर बैठी हैं. लाल रंग की साड़ी पहने सासू मां उनकी गोद भरती हैं.

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • पहली बार ससुराल गईं अंकिता
  • क्या अंकिता पूरा करेंगी सासू मां का सपना?

टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी बड़े धूम-धाम से हुई थी, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें फैन्स को पसंद आई थीं. अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं और वह बॉलीवुड में भी दस्तक दे चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अंकिता अपने ससुराल बिलासपुर होकर आई हैं. इस दौरान की कई फोटोज और वीडियो अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक वीडियो में अंकिता की गोद भरते हुए सास और भाभी नजर आ रही हैं. जब सासू मां अंकिता की गोद में साड़ी और मेवा रख रही होती हैं, तो वह उन्हें आशीर्वाद में 'गुड न्यूज' जल्दी सुनाने के लिए कहती हैं. 

Advertisement

सासू मां की खास है डिमांड
विक्की जैन के घरवालों ने एक खास पूजा का आयोजन किया था, जिसमें अंकिता लोखंडे का शामिल होना जरूरी था. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता एक बड़े से सोफे पर बैठी हैं. लाल रंग की साड़ी पहने सासू मां उनकी गोद भरती हैं. साथ ही कहती हैं कि अंकिता, खूब तरक्की करो. जल्दी गुड न्यूज देना. इसपर साथ खड़ी अंकिता और विक्की की भाभी हंसती हैं. अंकिता कहती हैं कि आप बड़ा हंस रही हो, आप ही दे दो गुड न्यूज. इसके बाद अंकिता अपनी सासू मां के पैर छूती हैं और उन्हें धन्यवाद कहती हैं. 

शादी के बाद अंकिता और विक्की पहली बार ससुराल साथ में गए थे. इस ट्रिप के दौरान के कई वीडियोज और फोटोज अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए. अंकिता को ट्रडिशनल आउटफिट पहनना बहुत पसंद है. ग्रीन और गोल्डन बॉर्डर साड़ी में अंकिता ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा, "हर रोज ब्राइड की तरह तुम्हारे लिए इस तरह तैयार होना मुझे बेहद खूबसूरत अहसास दिलाता है."

Advertisement

जब दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, बोलीं रोने लगे पति विक्की, बताया कैसे की शादी की प्लानिंग

अंक‍िता लोखंडे और व‍िक्की जैन ने 14 दिसंबर को ग्रैंड वेड‍िंग की थी. दोनों की वेड‍िंग फोटोज और वीड‍ियोज ने फैन्स का दिल जीत लिया था. उनके संगीत, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं. इनमें अंक‍िता बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपनी शादी से पहले एक दूसरे को कई साल डेट किया है. दोनों ने अपनी शादी को लेकर काफी कुछ प्लानिंग की थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement