Advertisement

Ankita Lokhande pregnant: अंकिता लोखंडे के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, राखी सावंत ने कन्फर्म की एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज!

हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी के छह महीने पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन किया. अंकिता लोखंडे ने सेलिब्रेशन के दौरान की ढेर सारी फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "बेबी हम दोनों को साथ में छह महीने हो गए हैं. परिवार को शुक्रिया, इसे स्पेशल बनाने के लिए."

राखी सावंत, अंकिता लोखंडे राखी सावंत, अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से काफी नाम कमाया. घर-घर में यह 'अर्चना' के अपने किरदार से मशहूर हुईं. अंकिता लोखंडे के फैन्स के लिए खुशखबरी है. खबर आ रही है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और इनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. इस बात की पुष्टी राखी सावंत ने की है. एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया कि अंकिता लोखंडे और विक्की जौन अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

राखी ने किया कन्फर्म
एक मीडिया इंट्रैक्शन में राखी सावंत से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट करने के लिए कहा गया. राखी सावंत ने कहा कि उम्मीद करती हूं कि अंकिता लोखंडे जल्द ही खुशखबरी कन्फर्म करें, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अंकिता लोखंडे जो खुशी डिजर्व करती हैं, उन्हें वह मिलती क्यों नहीं है. राखी सावंत ने अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को तो कन्फर्म कर दिया, उम्मीद करते हैं कि अंकिता खुद अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज जल्द ही मीडिया में बता दें. 

हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी के छह महीने पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन किया. अंकिता लोखंडे ने सेलिब्रेशन के दौरान की ढेर सारी फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "बेबी हम दोनों को साथ में छह महीने हो गए हैं. परिवार को शुक्रिया, इसे स्पेशल बनाने के लिए. आप सभी को प्यार. सबसे ज्यादा शुक्रिया मेरी प्यारी भाभी का, जिन्होंने इसे यादगार बनाया. मैं अभी से ही सभी को मिस करने लगी हूं. जल्दी आना वापस. रिया और वियान, चाची आपको बहुत मिस कर रही हैं. ढेर सारा प्यार तुम दोनों को."

Advertisement

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में पार्टीसिपेट किया था. दोनों ने इस शो की ट्रॉफी जीती और 25 लाख रुपये का इनाम भी जीता. दोनों ने ही इस जीत का जश्न परिवार और दोस्तों संग मनाया. कई दिनों तक इस रियलिटी शो को जीतने का सेलिब्रेशन अंकिता लोखंडे के घर पर चलता रहा. फैन्स संग अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दोनों ने ही इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे जो खूब वायरल भी हुए थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement