Advertisement

जब दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, बोलीं रोने लगे पति विक्की, बताया कैसे की शादी की प्लानिंग

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे. जिसके लिए उन्होंने कई तरह की प्लानिंग भी की थी, शादी उनकी उम्मीद से ज्यादा अच्छी हुई लेकिन अंकिता का मनाना है कि वह एक आकर्षक दुल्हन नहीं थीं.

ऐसी थी Ankita Lokhande की शादी की प्लानिंग, कहा मैं एक आकर्षक दुल्हन नहीं थी ऐसी थी Ankita Lokhande की शादी की प्लानिंग, कहा मैं एक आकर्षक दुल्हन नहीं थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • अपनी शादी को लकेर अंकिता ने की खुलकर बात
  • अंकिता और विक्की ने की थी शादी की काफी प्लानिंग
  • पति विक्की जेन और पापा की आखों में थे आंसू

टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी बड़े धूम-धाम से हुई थी, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस को पसंद आईं थी. अपनी शादी को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड होता है, साथ ही लोग कई सारी प्लानिंग भी करते हैं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपनी शादी से पहले एक दूसरे को कई साल डेट किया हैं, दोनों की अपनी शादी को लेकर काफी कुछ प्लानिंग थी. एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने बताया कि उन्होंने शादी को लेकर क्या सोचा था और शादी हुई कैसी. 

Advertisement

अंकिता को दुल्हन बनते देख सभी हुए इमोशनल

अंकिता ने विक्की के साथ अपनी शादी के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि वह बहुत खुश थीं जब उनकी शादी हो रही थी.  और उन्होंने अपनी शादी में खूब एजॉय भी किया.  साथ ही अंकिता ने बताया कि सब उनकी शादी में काफी इमोशनल हो गए थे.  और जब विक्की ने उन्हें दुल्हन बनते देखा तो उनकी आखों में भी आंसू थे. जब अंकिता के पापा रोने लगे तो वह अपने आप को रोक नहीं पाईं और वह भी रोने लगीं.

उम्मीद से ज्यादा अच्छी हुई शादी

वेडिंग प्लानिंग को लेकर अंकिता ने कहा बाकियों की तरह हमने भी काफी प्लानिंग की थी. कहा असल में जो हमने सोचा था उससे कई ज्यादा अच्छी चीजें हुईं. हम जितना एक्साइटेड थे, उतने ही नर्वस भी थे. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी शादी काफी अलग हो. मेरी शादी ज्यादा तड़कती भड़कती नहीं थी, लेकिन एक दम वैसी ही थी जैसी मैंने सोची थी.

Advertisement

'दयाबेन' का पीछा करते जेठालाल का अनसीन वीडियो, क्या तारक मेहता... शो में दिशा वकानी की हो गई वापसी?

मैं आकर्षक दुल्हन नहीं थी

अंकिता अपनी शादी वाले दिन काफी खूबसूरत दिख रही थीं, फिर भी इंटरव्यू में अंकिता ने कहा मैं ज्यादा आकर्षक दुल्हन नहीं थी. अंकिता ने अपना वेडिंग आउटफिट खुद ही चुना था. और हर चीज तरीके से प्लान की थी.

Bigg Boss 15, 9th Jan 2022, Written Updates: Umar Riaz को सलमान ने किया शो से बाहर, Rashami Desai का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

शादी को हुआ एक महीना पूरा

हाल ही में 14 जनवरी को कपल ने शादी के एक महीने पूरे होने पर अपनी एनिवर्सरी मनाई है. मकर सक्रांति के अवसर पर मराठी संस्कृति के हिसाब से उनकी मां ने अच्छे अच्छे पकवान भी बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement