Advertisement

विक्की जैन संग जल्द शादी करेंगी अंकिता, सुशांत को बताया फेवरेट को-स्टार

अंकिता फिलहाल विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने विक्की संग शादी को लेकर कहा- शादी, बहुत खूबसूरत चीज है. इसलिए मैं भी अपनी शादी को भी काफी एक्साइटेड हूं, जो कि जल्द ही होने वाली है. मैं इसकी उम्मीद कर रही हूं.

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

अंकिता लोखंडे टीवी शो पवित्रा रिश्ता से घर-घर में पहचाने जाने लगीं. इस शो में वो अर्चना देशमुख के रोल में थी. अब एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट को स्टार और विक्की जैन संग शादी के प्लान्स पर बात की है.

कौन है अंकिता का फेवरेट को-स्टार?
बॉलीवुड बबल से बातचीत में जब उनसे फेवरेट कोस्टार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत मेरे फेवरेट को-स्टार थे. बता दें कि अंकिता और सुशांत रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों 6 साल रिश्ते में रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया था. अब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच में नहीं रहे. 2020 में उनकी मौत हो गई.'

Advertisement

आगे अंकिता ने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा- 'मेरे लिए, प्यार जरुरत है. मुझे हर जगह प्यार चाहिए, जैसे कि मेरा खाना.  मैं जहां भी जाती हूं या जो कुछ भी चुनती हूं, करती हूं, वहां मेरे लिए प्यार होना चाहिए, इसलिए प्यार मेरी प्राथमिकता है.'

सैफ के 28 साल: जब पहली फिल्म से निकाले गए सैफ अली खान, फिर यश चोपड़ा की फिल्म से किया डेब्यू

परफेक्ट डेट के बारे में उन्होंने कहा- 'मैं इसके बारे में स्पेसिफिक नहीं हूं, लेकिन मुझे प्यार महसूस करने की जरूरत है, अगर मैं अपने साथी के साथ हूं तो यहां जाना है, वहा जाना है इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं अपने और उसके साथ बस चाय पीने तक ठीक हूं. बस इतना है कि हमें साथ में उस में वो पल शेयर करना है.'

Advertisement


वैक्सीन लगवाने का अपॉइंटमेंट नहीं मिलने से परेशान एक्ट्रेस रानी चटर्जी, जाहिर की नाराजगी
 

कब शादी करेंगी अंकिता?

बता दें कि अंकिता फिलहाल विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने विक्की संग शादी को लेकर कहा- शादी, बहुत खूबसूरत चीज है. इसलिए मैं भी अपनी शादी को भी काफी एक्साइटेड हूं, जो कि जल्द ही होने वाली है. मैं इसकी उम्मीद कर रही हूं. मुझे जयपुर-जोधपुर की राजस्थानी वेडिंग्स पसंद है. लेकिन मैं अभी श्योर नहीं हूं कि मैं क्या प्लान करूंगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement