Advertisement

जब पवित्र रिश्ता के सेट पर सो गईं अंकिता लोखंडे, देखें थ्रोबैक फोटो

अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना के रूप में अपने सफर की शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अभिनेत्री ने अपने किरदार से सभी के दिलों में जगह बनाई है. अंकिता की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह शो के सेट पर सोती दिखाई दे रही हैं. 

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • शूटिंग के बीच सोती नजर आईं अंकिता
  • सुशांत को याद करके अंकिता हुईं भावुक

अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना के रूप में अपने सफर की शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अभिनेत्री ने अपने किरदार से सभी के दिलों में जगह बनाई है और आज वे अर्चना के नाम से घर-घर जानी जाती हैं.

आपको बता दें मुंबई में पवित्र रिश्ता 2.0 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शो के सेट पर अंकिता लोखंडे, शाहीर शेख, ऊषा नाडकर्णी समेत अन्य कलाकार नजर आए. सेट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी के साथ आपको बता दें अंकिता की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह शो के सेट पर सोती दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

शूटिंग के बीच सोती नजर आईं अंकिता 

पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का किरदार प्ले किया था, जहां दोनों को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. आपको बता दें व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बीच अभिनेता झपकी लेने या फिर खाना खाने का भी चोरी छुप्पे समय चुरा लेते थे. ऐसे में अब अंकिता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह सेट पर अपने किरदार के आउटफिट में एक सोफे पर सोती दिखाई दे रही हैं.

अंकिता की ये अनदेखी तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है, साथ ही उनके फैंस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. जहां कुछ सुशांत सिंह राजपूत को याद करते नजर आए तो, वहीं कुछ ने तस्वीर को देख मजेदार कमेंट किए.

Advertisement

कुमकुम भाग्य फेम जीशान बने 'पांडा', कार्तिक आर्यन को किया सरप्राइज

जहां पवित्र रिश्ता के प्रशंसक उन्हें फिर से अर्चना के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो मानते हैं कि कोई अन्य अभिनेता मानव (सुशांत सिंह राजपूत) के किरदार की जगह नहीं ले सकता. दूसरी ओर आपको बता दें कि सुशांत के निधन के बाद, पवित्र रिश्ता के पुराने एपिसोड हर दोपहर 3 घंटे टेलीकास्ट हुए थे. 

क्या बहन कृष्णा श्रॉफ ने किया टाइगर-दिशा पाटनी के रिलेशन को कंफर्म?

सुशांत को याद करके अंकिता हुईं भावुक 
जून 2021 के महीने में, पवित्रा रिश्ता ने 12 साल पूरे किए हैं और इस खास मौके पर अंकिता अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव आई थीं, जहां उन्होंने शो से जुड़ी अपनी यादों, को-स्टार के साथ अपनी बॉन्डिंग और उनके साथ अभी भी कैसी हैं, सभी चीज के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि वे उनसे अभी भी जुड़ी हुई हैं. लाइव के दौरान अंकिता, दिवगंत अभिनेता सुशांत के बारे में बात करते हुए भी भावुक हो गई थीं. इसी के साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि सुशांत ही वही थे, जिसने उन्हें अभिनय करना सिखाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement