क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा के घर बेटी का जन्म हुआ जिसकी वजह से भज्जी लंदन में कुछ और वक्त गुजारना चाहते हैं. तो लाइफ ओके के शो 'मजाक मजाक में' में भज्जी की जगह पर अब संगीतकार अनु मलिक आने वाले हैं जिन्होंने टेलीविजन पर पहले इस तरह का कार्यक्रम नहीं किया है.
शो के निर्माताओं ने
भज्जी के लौट कर आने तक संगीतकार अनु मलिक की सेवाएं ली हैं. इसके बारे में पूछे जाने पर अनु ने कहा, 'यह अनुभव कुछ हटकर होगा. लोगों को मुझे सिर्फ संगीत के साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. मुझे खुशी है कि मैं इस बार कॉमेडी रियालिटी शो नहीं एक कॉमेडी रियालिटी शो जज कर रहा हूं.' उन्हें शो में देखना दिलचस्प होगा.
अनु इससे पहले भी कई रियालिटी शो जज कर चुके हैं जिसमें से 'इंडियन आइडल' और 'इंटरमेंट के लिए कुछ भी करेगा' काफी फेमस रहे हैं.