Advertisement

हफ्ते में 3 बार डायलिसिस, फिर भी कैसे शूट करते हैं प्रतिज्ञा के सज्जन सिंह?

“प्रतिज्ञा सीजन 2” के साथ, किरदार वही है लेकिन कहानी नई है. आजतक से Exclusive बातचीत में अनुपम जी ने अपने शूटिंग और अपनी सेहत के बारे में कई सारी बातें कीं.

अनुपम श्याम अनुपम श्याम
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

प्रतिज्ञा सीजन 2 के साथ टीवी पर सज्जन सिंह वापसी कर रहे हैं. अनुपम श्याम ने सीजन 1 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. पिछले साल वो गंभीर रूप में बीमार हो गए थे और किडनी की प्रॉब्लम की वजह से हो ICU में थे. उसी दौरान उनके परिवारवालों ने आर्थिक मदद इंडस्ट्री के लोगों से मांगी थी लेकिन अब अनुपम श्याम की तबीयत संभली हुई है और वे शूटिंग पर कैमरे के सामने दोबारा लौटे हैं. “प्रतिज्ञा सीजन 2” के साथ, किरदार वही है लेकिन कहानी नई है. आजतक से Exclusive बातचीत में अनुपम जी ने अपने शूटिंग और अपनी सेहत के बारे में कई सारी बातें कीं.

Advertisement

अपनी हेल्थ और शूटिंग और तबीयत को मैनेज करने पर अनुपम जी का कहना है “ हफ्ते में 3 बार मेरा डायलिसिस होता है लेकिन अभी मेरी तबीयत ठीक है और जिसे काम करना होता है वो किसी भी तरह मैनेज कर ही लेता है. अब कुछ भी हो जाए मैनेज तो करना ही पड़ेगा ना. हमारा प्यारा शो है और प्रतिज्ञा शो फिर आया है पार्ट 2 के साथ तो मैं मेरे फैन्स को नाराज नहीं कर सकता. मैं डायबिटिक पेशेंट हूं इसलिए थोड़ा प्रॉब्लम हुआ था जब मैं बीमार हुआ था. लेकिन अभी मैं ठीक हूँ.”

 

ऐसा लग रहा बंद ही नहीं हुआ सीरियल

प्रतिज्ञा सीजन 2 से वापसी करने पर अनुपम जी ने कहा “ऐसा लगता है की वो सीरियल बंद ही नहीं हुआ है. इतने सालों से चलता ही जा रहा है. बस कुछ नई कहानी ऐड हो गई है और मैं मेरे चाहनेवालों और फैन्स का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने हमें इतना प्यार दिया है और उनके प्यार की वजह से ही प्रतिज्ञा सीरियल दोबारा लौटा है.”

Advertisement

 

पहले से कूल हो गए सज्जन सिंह

सीजन 1 में सज्जन सिंह के किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला था और इस बार सज्जन सिंह के किरदार में क्या है अलग इस बारे में बात करते हुए अनुपम जी ने बताया “मेरे किरदार में इस बार बदलाव यही है कि अब शो में मेरे ग्रैंडचिल्ड्रेन आ गए हैं और उनके आने से सज्जन सिंह कूल होकर चलेगा. लेकिन अगर सज्जन सिंह का रौद्र रूप दिखाना पड़ा तो वो भी दर्शकों को दिखेगा. लेकिन अब इस सीजन में सज्जन सिंह जो है वो थोड़ा कूल हो गया है. अपने बच्चों और पोतों के मोह में तो उसका सिचुएशन को डील करने का अंदाज ही अलग हो गया है.”

सीजन 1 के लगभग सभी किरदार शामिल

सीरियल में सीजन 1 के लगभग सभी किरदार हैं और उनके साथ दोबारा काम करने का एक्सपीरियंस बताते हुए अनुपम जी ने कहा “बढ़िया अनुभव है. क्योंकि हम साथ में काम कर चुके हैं तो हम सब कंफर्टेबल हैं और हम सभी का एक ही मकसद है कि इस सीजन में हम सब क्या अलग करें जो हमारे दर्शकों को बेहद पसंद आए.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement