Advertisement

पिता के जाने का गम, फिर भी शूट पर लौटे अनुपमां फेम पारस, बताई वजह

पारस ने कहा- जब ये हादसा हुआ तो उसके 5-6 दिन बाद फैमिली के हर सदस्य ने कहा कि काम पर वापस जाना जरूरी है. मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता मुझे क्या बनाना चाहते थे. वो मुझे इस इंडस्ट्री में आसमान छूते देखना चाहते हैं.

पारस कलानवत पारस कलानवत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

पॉपुलर शो अनुपमां टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो के हर एक्टर को काफी पसंद किया गया. पारस कलानवत शो में समर शाह का रोल निभा रहे हैं. पारस ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बना ली है. पर्सनल लाइफ में पारस ने बीते दिनों काफी मुश्किल में बिताए. पहले उन्हें कोरोना हो गया. उससे ठीक हुए तो उनके पिता का निधन हो गया. पिता की डेथ के बाद काम शुरू करने को लेकर पारस ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

पारस कलानवत ने कहा ये

पिंकविला से बातचीत में पारस ने कहा- जब ये हादसा हुआ तो उसके 5-6 दिन बाद फैमिली के हर सदस्य ने कहा कि काम पर वापस जाना जरूरी है. मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता मुझे क्या बनाना चाहते थे. वो मुझे इस इंडस्ट्री में आसमान छूते देखना चाहते हैं. मैंने सोचा कि ये उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए जरूरी है और मुझे काम पर वापस जाना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि ऑडियंश समर को भूले और उसके बिना शो को देखे.


एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से क्यों बेटे को छीन रहे थे अभिनव? एक्टर ने खोले कई सीक्रेट

आगे पारस ने कहा कि काम करते वक्त वो सबकुछ भूल जाते हैं. उन्होंने कहा- मुझे उस तरह की वाइब मिलती है और मैं इमोशनल हो जाता हूं, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल करता हूं और सीन करता हूं. मैं उस तरह का व्यक्ति हूं, जो किसी को ये पता लगने नहीं देता कि मैं किससे गुजर रहा हूं और कैसे डील कर रहा हूं. मैं अपने कास्ट, क्रू मेंबर, या किसी को भी ये नहीं बताता.

कोरोना मरीजों के मसीहा बने टीवी के 'राम' गुरमीत, खोला कोविड हॉस्पिटल

Advertisement


शो की बात करें तो इन दिनों वनराज और अनुपमा के तलाक का प्लॉट चल रहा है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement