Advertisement

Anupamaa: टूट गई अनुज-अनुपमा की जोड़ी? शो की कहानी देखकर गुस्से में यूजर्स

स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बेटी अनु से बिछड़ने के गम में अनुज टूट गया है. इसलिए उसने अनुपमा से अलग होने का फैसला किया. अब प्रोमो देखकर दर्शक मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

अनुपमा अनुपमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में दर्शकों को हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीधे शब्दों में कहा जाए, तो शो में काफी उथल-पुथल मची हुई है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुज और अनुपमा बिखरे हुए दिखे. प्रोमो पर बात होगी, लेकिन ये भी जानते हैं कि शो को लेकर दर्शक क्या कह रहे हैं? 

Advertisement

अलग हुए अनुज-अनुपमा
स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बेटी अनु से बिछड़ने के गम में अनुज टूट गया है. अनुज इसका जिम्मेदार अनुपमा को मानता है. इसलिए उसने अनुपमा के सामने तलाक की मांग रखी थी. तलाक मांगने के बाद अनुज घर छोड़कर जा चुका है. 

अनुपमा भी अनुज के जाने से बिखर गई है. वो कहती है कि वो वापस नहीं आएंगे, खत्म हो गया सब कुछ. हालांकि, अनुपमा ने हमेशा की तरह अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अनुज ने अपनी पत्नी की एक ना सुनी. वहीं दूसरी ओर वनराज को जैसे ही पता चलता है कि अनुज, अनुपमा को छोड़कर चला गया है, तो उसके चेहरे पर अलग खुशी होती है.

Advertisement

'अनुपमा' का नया ट्रैक देखने के बाद दर्शकों का दिमाग घूम गया है. यूजर्स, प्रोमो पर कमेंट करते हुए शो के मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या बकवास है? वहीं दूसरे ने लिखा कि शो में अनुपमा के हिस्से में सिर्फ आंसू ही लिखे गए हैं क्या? वहीं कई लोग कह रहे हैं कि जब अनुज-अनुपमा ही अलग हो जाएंगे, तो शो कौन देखेगा? 

एक अन्य यूजर ने प्रोमो पर रिएक्ट करते हुए कहा, पहले अनुपमा ने वनराज से तलाक लिया. अब अनुज, अनुपमा से अलग हो गया. आखिर शो वाले चाहते क्या हैं? शो के दर्शकों का कहना है कि 'अनुपमा' का ट्रैक सिर्फ पति, बच्चे और तलाक पर अटक कर रहा गया. कहानी इससे आगे बढ़ेगी या नहीं. 

अनुपमा 2020 में शुरू हुआ था. ये टेलीविजन का पॉपुलर शो है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दर्शकों कहानी को लेकर खुश नहीं हैं. अब देखते हैं कि मेकर्स दर्शकों की मांग पर कुछ नया करते हैं या नहीं?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement