Advertisement

'अनुपमा' में एक अजनबी ने बढ़ाया माही का शक, मुश्किलों से कैसे निकलेगा परिवार

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम बेहद परेशान है. प्रेम, माही और राही के बीच लव ट्रायंगल का मामला है. माही प्रेम से प्यार करती है, तो दूसरी तरफ प्रेम और राही एक-दूसरे से प्यार करते हैं.

'अनुपमा' 'अनुपमा'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसमें प्रेम बेचारा प्रेम जाल में उलझा हुआ है. एक तरफ माही प्रेम से बेइंतहा प्यार करती है, तो दूसरी तरफ प्रेम और राही एक-दूसरे से प्यार करते हैं. पर माही फिर से अपनी जान न दे दे इसलिए राही प्रेम से दूर ही रहती है.

माही को फिर से प्रेम और राही पर होता है शक
 
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची जहां  प्रेम, माही और राही कहीं जा रहे होते हैं, तभी एक आदमी आकर प्रेम और राही की मुश्किलें और बढ़ा देता है. वह प्रेम को कहता है कि जब वह एक बार चोरी करने की कोशिश कर रहा होता है तो राही ने उसे कैसे बचाया था. इस पर माही बेहद परेशान हो जाती है. और दोनों से पूछती है कि ये सब क्या है. राही उसे समझाती है कि उसने दोस्त के नाते प्रेम की मदद की थी. 

Advertisement

अंश-प्रेम में हो जाता है बहस
उधर प्रेम राही से अकेले में पूछता है कि क्या तुम्हें मुझसे प्यार नहीं है. दूसरी तरफ अंश प्रेम को राही से बात करते देख लेता है. फिर क्या था दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. बहस इतना आगे बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगते हैं. अंश और प्रेम का फाइट सेट पर काफी फनी लगती है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement