Advertisement

अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत के पिता की कार्डियक अरेस्ट से हुई डेथ

पारस कलनावत के पापा भूषण कलनावत की कार्डियक अरेस्ट की वजह से डेथ हो गई है. एक्टर शूटिंग सेट पर थे जब उन्हें इस बारे में पता चला.

पारस कलनावत पारस कलनावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर अपना कब्जा जमाए रखने वाले शो 'अनुपमा' के फैंस के लिए बुरी खबर है. इस शो में काम करने वाले अभिनेता पारस कलनावत के पिता भूषण कलनावत की डेथ हो गई है. पारस कलनावत अनुपमा की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के वक्त पारस के घर से उनकी मां का कॉल आया. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी.

Advertisement

पारस शूटिंग छोड़ कर तुरंत बाइक से अपने घर के लिए निकले. साथ ही साथ शो रूपाली गांगुली जो उनकी मां अनुपमा का रोल निभाती है वह और साथ में सुधांशु पांडे दोनों अपनी गाड़ी से पारस के घर गए. सोर्स के मुताबिक पारस शूटिंग सेट पर थे. करीब दोपहर को डेढ़ बजे उन्हें मां की कॉल आई. वे कॉल पर रो रही थीं. पारस के पिता लिफ्ट में अचानक से चक्कर खा कर गिर गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. धीरे-धीरे कास्ट और क्रू के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंचे. मगर दुर्भाग्यवश पारस के पहुंचने के पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था. 

परिवार संग पारस

कोरोना संक्रमित पाए गए थे पारस कलनावत

बता दें कि अनुपमा के स्टार पारस कलनावत कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना से रिकवर करने के बाद उन्होंने वापस शूटिंग शुरू की थी. एक्टर वापस शूटिंग सेट पर आकर बेहतर महसूस कर रहे थे और एक्साइटेड नजर आ रहे थे. उन्होंने तो इस बात की भी जानकारी साझा की थी कि उनके पिता ने भी कोरोना का चेकअप कराया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 

Advertisement

मरियम खान रिपोर्टिंग में आए थे नजर

पारस कलनावत की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में मेरी दुर्गा सीरियल से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वे मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव और दिल ही तो है जैसी वेब सीरीज का हिस्सा हैं. पारस को अनुपमा सीरियल से ही पॉपुलैरिटी मिली. इसमें वे रुपाली गांगुली के बेटे के रोल में नजर आए थे. पिछले एक महीने से अनुपमा सीरियल टीआरपी की रैंकिंग में टॉप पर चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement