Advertisement

अनुपमां फेम एक्टर ने Flipkart से मंगाया इयरफोन, डिब्बा देखकर हो गए हैरान

सीरियल अनुपमां के एक्टर पारस कलनावत का एक्सपीरियंस सबसे खराब रहा है. हम सभी ने ऑनलाइन सामान आर्डर करने पर होने वाले धोखे के बारे में सुना है. फोन आर्डर करने पर डब्बे में साबुन निकलना और अन्य चीजें काफी समय से होती आ रही है. हालांकि पारस कलनावत ने बताया कि उनका आर्डर खाली आया था. 

पारस कलनावत  पारस कलनावत 
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • पारस कलनावत के साथ हुआ धोखा
  • इयरफोन के बदले मिला खाली डिब्बा
  • अनुपमां सीरियल में समर का रोल करते हैं पारस

दिवाली का त्योहार करीब आ रहा है. ऐसे में आम जनता से लेकर टीवी और बॉलीवुड के स्टार्स भी शॉपिंग करने में लगे हुए हैं. हर तरफ सेल चल रही है. Flipkart पर भी बिग बिलियन डेज सेल चल रही थी. इस सेल के दौरान कई लोगों से स्मार्टफोन्स से लेकर कई प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों में खरीदा. हालांकि सभी के लिए एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा.

Advertisement

सीरियल अनुपमां के एक्टर पारस कलनावत का एक्सपीरियंस सबसे खराब रहा है. हम सभी ने ऑनलाइन सामान आर्डर करने पर होने वाले धोखे के बारे में सुना है. फोन आर्डर करने पर डब्बे में साबुन निकलना और अन्य चीजें काफी समय से होती आ रही है. हालांकि पारस कलनावत ने बताया कि उनका आर्डर खाली आया था. 

पारस के साथ हुआ धोखा

पारस कलनावत ने Flipkart से 6 हजार रुपये के Nothing Ear (1) नाम का इयरफोन ऑर्डर किया था. लेकिन जब उन्होंने आर्डर रिसीव करने के बाद डब्बा खोला तो उसमें इयरफोन नहीं थे. यानी जैसा प्रोडक्ट का नाम था वैसा ही डब्बे में निकला - Nothing (कुछ नहीं). पारस ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कीं और फ्लिपकार्ट से शिकायत की. 

रुपाली गांगुली से पहले इन 6 एक्ट्रेसेस को 'अनुपमा' के मेकर्स ने किया था शो के लिए अप्रोच

Advertisement

Paras Kalnawat ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'तो मुझे Flipkart के Nothing बॉक्स में कुछ नहीं मिला. Flipkart वास्तव में समय के साथ खराब होता जा रहा है. जल्द ही लोग Flipkart से सामान खरीदना बंद कर देंगे.' इस पर Flipkart का जवाब भी आ गया है. उन्होंने जवाब देते हुए माफी मांगी और लिखा, 'सॉरी, हम आपकी चिंता को समझते हैं. हम यहां आपकी मदद करने के लिए हैं. कृपया ऑर्डर आईडी हमारे साथ साझा करें ताकि हम इस पर गौर कर सकें और आगे आपकी मदद कर सकें. आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार है.'

वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर किसी ने शिकायत की हो. इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है. जाहिर बात है कि आम दिक्कतों और ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाले फ्रॉड से एक्टर्स भी नहीं बच पाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement