Advertisement

कब होगा वनराज-अनुपमा का तलाक? सुधांशु पांडे ने दिया बिल गेट्स ट्विस्ट

सुधांशु का यह मीम सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. कई फैंस एक्टर के इस ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. बता दें अनुपमां शो में वनराज और अनुपमा की शादी को 25 साल हो गए हैं.

सुधांशु पांडे-रुपाली गांगुली (अनुपमां) सुधांशु पांडे-रुपाली गांगुली (अनुपमां)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

पॉपुलर टीवी शो अनुपमां दर्शकों की खूब वाहवाही बटोर रहा है. शो का प्लॉट वनराज यानी एक्टर सुधांशु पांडे और अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की तलाक के इर्द-गिर्द घूम रहा है. लेक‍िन लंबे समय से सीर‍ियल की चाबी वनराज और अनुपमा के तलाक पर अटकी हुई है. जहां दर्शकों ने इस वनराज और अनुपमा के तलाक पर पहले चुटकी ली थी, अब खुद शो के एक्टर ने इसपर बिल गेट्स का रिफरेंस देते हुए मजेदार मीम शेयर किया है. 

Advertisement

दरअसल, हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने 27 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. अब सुधांशु पांडे ने शो में चल रहे तलाक वाले प्लॉट पर मजे लेते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीम शेयर किया है. वे लिखते हैं- 'अब तो मेरा भी डिवोर्स हो गया पता नहीं ये अनुपमा का डिवोर्स कब होगा (बिल गेट्स की तरफ से)' नीचे सुधांशू ने शो के निर्मााताओं @rajanshahi, @romeshkalra और  @ketswalawalkar को टैग करते हुए लिखा- अब वनराज को इसपर गंभीर होना होगा. 

सुधांशू पांडे इंस्टा स्टोरी

कब होगा वनराज-अनुपमा का तलाक? 
 
सुधांशु का यह मीम सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. कई फैंस एक्टर के इस ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. बता दें अनुपमां शो में वनराज और अनुपमा की शादी को 25 साल हो गए हैं. लेक‍िन वनराज अपनी कलीग काव्या (मदालसा शर्मा) को पसंद करते हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों शादी करना चाहते हैं और यही वजह है कि वो अनुपमा से तलाक लेने वाले हैं. फिलहाल शो में दोनों कब अलग होंगे ये तो शो के निर्माता ही तय करेंगे. 

Advertisement

शनाया कपूर के किसिंग सीन देखकर कैसा होगा पिता संजय कपूर का रिएक्शन? महीप ने बताया

शहर से बाहर हो रही है सीर‍ियल की शूट‍िंग 

अनुपमां की शूट‍िंग की बात करें तो मुंबई में सख्त पाबंद‍ियों के कारण इस वक्त शो की शूट‍िंग शहर से बाहर हो रही है. पिछले दिनों रुपाली गांगुली ने पति और बेटे की फोटो शेयर  कर बताया था कि उनसे मिलने उनका पर‍िवार सेट पर आया है. रुपाली ने कैप्शन में लिखा था, "घर वहीं होता है जहां दिल होता है….शूट के दौरान मैं घर नहीं जा सकती हूं तो मेरे दो दिल मुझसे मिलने के लिए यहां आए हैं. यह पहली बार हुआ है कि मैं अपने बेटे से इतना समय तक दूर रही हूं'.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement