Advertisement

Rupali Ganguly Birthday: 45 साल की होने जा रहीं टीवी की अनुपमा, फैंस से मांगा स्पेशल गिफ्ट

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का 5 अप्रैल को बर्थडे है. अपने बर्थडे को लेकर रुपाली सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले फैंस से खास डिमांड भी कर दी है. आइए जानते हैं रुपाली को बर्थडे पर फैंस से क्या गिफ्ट चाहिए...

रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 5 अप्रैल को है रुपाली गांगुली का बर्थडे
  • रुपाली ने फैंस से की स्पेशल रिक्वेस्ट

टीवी की पॉपुलर और मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 5 अप्रैल को रुपाली गांगुली का 45वां बर्थडे है. बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रुपाली गांगुली ने अपने फैंस संग बातचीत की. इसी के साथ उन्होंने फैंस से एक खास रिक्वेस्ट भी की है. 

रुपाली ने बर्थडे पर फैंस से मांगी ये चीज

Advertisement

दरअसल, रुपाली गांगुली को उनके हर बर्थडे पर फैंस खास गिफ्ट्स भेजकर उनके दिन को स्पेशल बनाते हैं. लेकिन इस बार अपने बर्थडे पर रुपाली गांगुली ने अपने फैंस से गिफ्ट के बजाए एक खास डिमांड कर दी है. 

इंस्टाग्राम लाइव के दौरान रुपाली गांगुली ने फैंस से कहा कि अगर इस बार फैंस उनको गिफ्ट भेजने के बजाए जानवरों को खाना खिलाएंगे तो ये उनके लिए ज्यादा अच्छा गिफ्ट होगा. रुपाली ने कहा- मुझे बर्थडे गिफ्ट्स भेजने के बजाए, अगर मुमकिन हो तो सड़क पर घूम रहे जानवरों को खिलाएं. इससे मुझे ब्लेसिंग्स मिलेंगी. 

Lock Upp में जुबानी जंग, Mandana Karimi के रवैये पर भड़के Karan Kundrra, चिल्लाते हुए बोले- अभी निकल जाओ 

रुपाली ने आगे कहा- जरा सोचिए भूख लगने पर बच्चे कम से कम रोकर बता सकते हैं. लेकिन इन जानवरों के पास तो वो ऑप्शन भी नहीं है. जानवरों के लिए शेल्टर बनाने के मेरे सपने को पूरा करने में मदद करें. मैं यह नहीं कह रही हूं की आप किसी डॉगी को अडोप्ट करो, लेकिन अगर मुमकिन हो तो उन्हें एक टाइम का खाना खिला दें. पक्षियों के लिए पानी भी रखें. अभी गर्मियां हैं और ये नेकी का काम है. 

Advertisement

कभी स्लिम होने पर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, अब हो रहीं फैट शेम 

रुपाली ने फैंस को कहा थैंक्यू

रुपाली गांगुली आगे कहती हैं- मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि हम यहां पैसे कमाने नहीं, बल्कि कर्म कमाने आए हैं. रुपाली ने अपने लाइव सेशन में फैंस को उन्हें इतना प्यार देने और सपोर्ट करने पर शुक्रिया अदा भी किया. 

रुपाली गांगुली की बात करें तो अनुपमा शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो के जरिए रुपाली ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. रुपाली को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement