Advertisement

रुपाली गांगुली ने मां को बर्थडे पर किया विश, कहा- 'जो कुछ हूं सब आपकी वजह से'

रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने नई गाड़ी खरीदी थी और फैंस संग उसकी तस्वीर शेयर की थी. अब एक्टर ने खास मौके पर मां संग अपनी एक फोटो शेयर की है.

रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • अनुपमा ने जन्मदिन पर मां को किया विश
  • फैमिली संग वेकेशन पर हैं रुपाली गांगुली

टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों का फेवरेट सीरियल है और इसकी कास्ट को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो में अनुपमा का लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली तो सभी की चहेती हैं. रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने नई गाड़ी खरीदी थी और फैंस संग उसकी तस्वीर शेयर की थी. अब एक्टर ने खास मौके पर मां संग अपनी एक फोटो शेयर की है.

Advertisement

रुपाली ने मां को जन्मदिन पर किया विश

दरअसल हाल ही में रुपाली गांगुली की मां का जन्मदिन था. इस मौके पर रुपाली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां संग अपनी एक फोटो शेयर की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. फोटो में वे मां को गले लगाती नजर आ रही हैं. दोनों मां-बेटी के चेहरे की हंसी आपका दिल जीत लेगी. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.

 

मां को गले लगातीं आईं नजर 

फोटो शेयर करने के साथ अनुपमा ने कैप्शन में लिखा कि- मां को गले लगाने से बड़ी खुशी और कुछ नहीं. हैपी बर्थडे मम्मा. मैं उम्मीद करती हूं कि हमेशा ऐसे ही हम दोनों की ये खूबसूररत बॉन्डिंग जारी रहेगी. अगर आप ना होतीं तो मैं आज वो शख्सियत ना हो पाती जो मैं आज हूं. @gangulirajani #happybirthday #motherdaughter #mummy #love #instagood #jaimatadi #jaimahakal.

Advertisement

सलमान खान ने निर्वाण संग शेयर की फोटो, दिखी 'चाचा-भतीजे' की स्पेशल बॉन्डिंग

वेकेशन पर हैं रुपाली गांगुली

बता दें कि मौजूदा समय में रुपाली गांगुली वेकेशन पर हैं. वे अपने परिवार संग महाराष्ट्र के एक रिजॉर्ट में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और वहां से ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. इससे पहले रुपाली ने अपने बेटे का जन्मदिन भी मनाया था और उसके साथ की तस्वीर शेयर की थी. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि- 'मेरे सनशाइन को जन्मदिन की बधाई. मुझे अपनी मां चुनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. THU THU THU.' शो की बात करें तो मौजूदा समय में अनुपमा काफी स्ट्रेस का सामना कर रही हैं क्योंकि वे कर्ज में डूब गई हैं. साथ ही अब शो में पॉपुलर टीवी एक्टर गौरव खन्ना की भी एंट्री होने जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement