Advertisement

पहले शो से फिर इंस्टाग्राम से लिया ब्रेक, Anupamaa की एक्ट्रेस से नाराज हुए फैंस

तसनीम ने मजेदार तरीके से इंस्टा पर ब्रेक का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- आप सभी से छोटे ब्रेक के बाद मिलती हूं. तसनीम में चलती गाड़ी का ग्राफिक्स शेयर किया है. कैप्शन में तसनीम ने लिखा-अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना. तसनीम की पोस्ट वायरल हो रही है.

तसनीम शेख तसनीम शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • तसनीम ने इंस्टा से लिया ब्रेक
  • अनुपमा में किया निगेटिव रोल

पॉपुलर टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेस तसनीम शेख ने इंस्टाग्राम से ब्रेक ले लिया है. ऐसा कर तसनीम ने अपने फैंस को हैरान कर दिया है. तसनीम टीवी के इस हिट शो में राखी दवे का रोल प्ले करती हैं. 

तसनीम शेख ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लिया

तसनीम ने मजेदार तरीके से इंस्टा पर ब्रेक का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- आप सभी से छोटे ब्रेक के बाद मिलती हूं. तसनीम में चलती गाड़ी का ग्राफिक्स शेयर किया है. कैप्शन में तसनीम ने लिखा-अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना. तसनीम की पोस्ट वायरल हो रही है. फैंस तसनीम से अचानक लिए गए उनके इस फैसले के बारे में पूछ रहे हैं.

Advertisement

कंटेंट चुराने में माहिर है Pakistan, हिंदुस्तान के इन शोज-फिल्मों को किया चोरी
 

टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने कमेंट कर लिखा- कहां जा रही हो? एक फैन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- बोलकर जाना था ना. साथ ही रोने वाले इमोजी भी बनाए. फैंस तसनीम को मिस करने की बात लिख रहे हैं. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- अनुपमा शो में तो आती नहीं हो अब और यहां से भी जा रही हो. तुस्सी ना जाओ. फैंस का ये भी पूछना है कि तसनीम सीरियल अनुपमा में कब वापसी करेंगी.

Antim: The Final Truth Twitter Review: दर्शकों को पसंद आया सलमान का नया अवतार, फिल्म को बताया पैसा वसूल
 

सीरियल अनुपमा में तसनीम ने निगेटिव रोल प्ले किया था. अपने इस रोल से एक्ट्रेस ने लोगों के दिल जीते. पिछले काफी वक्त से वे शो में नजर नहीं आ रही हैं. इसकी वजह बताते हुए तसनीम ने टेलीचक्कर को बताया था कि उन्हें अपनी बेटी का ध्यान रखना है इसलिए वे ब्रेक पर हैं. लेकिन जल्द ही वो वापसी करेंगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement