Advertisement

ऑनस्क्रीन मां की मौत से दुखी अनुपमा फेम Rupali Ganguly, बोलीं- बहुत कुछ बाकी रह गया

बीते दिन 21 नवंबर को माधवी गोगटे ने आखिरी सांसें लीं और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. माधवी गोगटे के निधन से रुपाली गांगुली समेत अनुपमा शो की पूरी स्टार कास्ट सदमे में है.

माधवी गोगटे माधवी गोगटे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • टीवी एक्ट्रेस माधवी गोगटे का निधन
  • माधवी गोगटे के निधन से रुपाली गांगुली दुखी
  • अनुपमा में बनी थीं रुपाली की मां

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के फैंस के लिए एक दुखभरी खबर सामने आई है. शो में रुपाली गांगुली की मां के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस माधवी गोगटे का निधन हो गया है. बीते दिन 21 नवंबर को माधवी गोगटे ने आखिरी सांसें लीं और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. माधवी गोगटे के निधन से रुपाली गांगुली समेत अनुपमा शो की पूरी स्टार कास्ट सदमे में है. एक्ट्रेस के निधन की खबर से टीवी जगत में भी शोक की लहर है.

Advertisement

हॉस्पिटल में भर्ती थीं माधवी गोगटे!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवी गोगटे को कुछ दिनों पहले कोविड हुआ था. इस बीच ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत में सुधार आ रहा है. लेकिन फिर अचानक उनकी हालत बिगड़ती गई और बीते दिन उनका निधन हो गया. 

रुपाली गांगुली इंस्टाग्राम स्टोरी

माधवी गोगटे के निधन से दुखी हैं रुपाली गांगुली
माधवी गोगटे के निधन से अनुपमा शो में उनकी को-स्टार रहीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को गहरा सदमा पहुंचा है. रुपाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर माधवी गोगटे की याद में कुछ पोस्ट किए हैं. उन्होंने माधवी गोगटे का फोटो शेयर करके लिखा- बहुत कुछ अनकहा रह गया. 

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने शेयर की पति संग PHOTOS, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

रुपाली गांगुली इंस्टाग्राम स्टोरी

माधवी गोगटे ने कई टीवी शोज-फिल्मों में किया काम
58 साल की माधवी गोगटे ने मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. माधवी कई फिल्मों और टीवी शोज में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. उन्हें अशोक सराफ के साथ मराठी फिल्म घनचक्कर से फेम मिला था. वे कई हिंदी टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. जैसे कोई अपना सा, ऐसा कभी सोचा ना था, कहीं तो होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement