Advertisement

'अनुपमा' का अबतक का सफर, 4 साल से नंबर 1 शो, लीप के बाद बदली कहानी

सीरियल 'अनुपमा' बंगाली भाषा में आए शो 'श्रीमोई' का हिंदी रीमेक है. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड साल 2019 में ऑनएयर हुआ था. हिंदी के अलावा 'अनुपमा' सीरियल मराठी भाषा में भी बनाया गया है. मराठी में ये 'आई कुठे काय करते' नाम से आता है. ये साल 2019 में पहली बार ऑनएयर हुआ था.

रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'अनुपमा' पिछले चार साल से टीवी की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहा है. शो टीआरपी चार्ट्स में नंबर 1 पर है और शो से जुड़े किरदार लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. ऑडियंस शो के किरदारों से इस तरह कनेक्टेड है कि वो उन्हें उसी रूप में देखना पसंद करते हैं. पिछले चार सालों में शो में कई किरदारों की एंट्री हो चुकी है. शो में कई बार लीप भी लिया जा चुका है जिसकी मदद से मेकर्स शो की कहानी को आगे लेकर गए हैं. 

Advertisement

रीमेक है रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' शो

वैसे सीरियल 'अनुपमा' बंगाली भाषा में आए शो 'श्रीमोई' का हिंदी रीमेक है. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड साल 2019 में ऑनएयर हुआ था. हिंदी के अलावा 'अनुपमा' सीरियल मराठी भाषा में भी बनाया गया है. मराठी में ये 'आई कुठे काय करते' नाम से आता है. ये साल 2019 में पहली बार ऑनएयर हुआ था. इसके 1 साल बाद 2020 में हिंदी भाषा में सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत हुई. 

सीरियल 'अनुपमा' का अबतक का सफर

साल 2020 से सीरियल 'अनुपमा' सभी घर की औरतों की पहली पसंद बने हुए टीवी पर नंबर 1 चल रहा है. शो में अबतक कई एक्टर्स की एंट्री-एक्जिट हो चुकी है. जिससे शो में कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की कोशिश की गई. फिलहाल शो में तीन किरदार अनुपमा (रुपाली गांगुली), बा (अल्पना बुच) और बापूजी (अरविंद वैद्य) वही एक्टर्स निभा रहे हैं जो शुरू से निभाते आ रहे थे. लेकिन शो में अन्य किरदारों की कहानी टाइम-टाइम पर बदलती गई जिससे उनके किरदारों को शो से अलविदा कह दिया गया. शो में पहले 'काव्या' का किरदार एक्ट्रेस अदिति गुप्ता निभाने वाली थीं, लेकिन कोविड की वजह से उनका रोल एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को मिल गया था. जो शो को अब अलविदा कह चुकी हैं.

Advertisement

शो में 'समर' का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को एक बार बदला गया और फिर उसके बाद उस किरदार को शो से खत्म ही कर दिया. शो में 'तोशू' और 'किंजल' का किरदार निभा रहे एक्टर्स आशीष और निधि ने भी शो को अलविदा कह दिया है. शो से 'वनराज शाह' का रोल निभा रहे सुधांशु पांडे ने भी शो से एक्जिट ले ली है. शो में कई नए एक्टर्स की एंट्री हुई है, जिसके बाद से कहानी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. अब शो में नए किरदार और नए एक्टर्स की एंट्री से शो में एंटरटेनमेंट का तड़का कितना बढ़ने वाला है, ये देखने वाली बात होगी. 

'अनुपमा' में आया लीप

शो में 15 साल के लीप के बाद अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या लीप के बाद बड़ी हो गई है. औरा भटनागर को अलीशा परवीन ने रिप्लेस किया है.शिवम खजूरिया शो के हीरो होंगे. वो आध्या के लव इंटरेस्ट का रोल निभाएंगे. दोनों की केमिस्ट्री की झलक प्रोमो में दिखी है.रुपाली गांगुली के शो की आगे की कहानी अलीशा और शिवम की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement