Advertisement

वजन की वजह से झेला रिजेक्शन, अनुपमा की पाखी बोलीं- ये थोड़ी हेल्दी है, इसको रिजेक्ट कर दो

उन्होंने कहा- एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा- कई बार हुआ कि मैं रिजेक्ट हुई. जब मैं मोटी थी तब मैंने कई रिजेक्शन झेले. लोग कहते थे ये थोड़ी हेल्दी है, इसको रिजेक्ट कर दो.

मुस्कान मुस्कान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • अनुपमा में मुस्कान का अहम रोल
  • पाखी का रोल बना मुस्कान के लिए पहचान
  • मुस्कान की एक्टिंग की जा रही पसंद

टीवी शो अनुपमा में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पाखी का रोल निभा रहीं हैं. मुस्कान को इस शो से काफी पहचान मिली. 21 की उम्र में वो अब पॉपुलैरिटी छू रही हैं. अब मुस्कान ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. 
 
मुस्कान ने झेला रिजेक्शन
ETimes TV से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा- 'कई बार हुआ कि मैं रिजेक्ट हुई. जब मैं मोटी थी तब मैंने कई रिजेक्शन झेले. लोग कहते थे ये थोड़ी हेल्दी है, इसको रिजेक्ट कर दो. लेकिन फैमिली बहुत सपोर्टिव रही है. उन्होंने मुझे इस तरह की बातों से कभी भी प्रेशर नहीं लेने दिया. वो हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे- 'अभी नहीं बाद में हो जाएगा'.'

Advertisement

16 हजार के ब्रालेट- थाई स्लिट स्कर्ट में मौनी रॉय का स्टनिंग बीच लुक वायरल, PHOTOS

BB OTT: रिद्धिमा ने किया मेडिकल कंडीशन का खुलासा, प्रतीक संग हुआ पैचअप
 

मुस्कान ने कहा- वजन घटाना एक लंबा प्रोसेस है. इसे हम तुरंत नहीं कर सकते. मैंने पूरा एक प्लान बनाया कि दिन के किस समय क्या खाना चाहिए. इस सब में मुझे 4-5 साल लगे और मैं फिर भी बहुत ज्यादा वजन नहीं घटा पाई. मुझे पता था कि अगर में अपनी बॉडी पर काम नहीं करूंगी तो इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं मिलेगा. मैं मैच्योर थी, मुझे पता था कि क्या करने से मदद मिलेगी. हां, रिजेक्शन्स ने मुझे हर्ट किया. 

मुस्कान ने क्राइम पेट्रोल में एपिसोडिक रोल निभाए हैं. अनुपमा से पहचान मिलने पर उन्होंने कहा- अनुपमा मेरे लिए बड़े बदलाव लेकर आया. 10 साल के स्ट्रगल के बाद लोग मुझे जानने लगे हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement