Advertisement

अनुपमा: शरद केलकर या राजीव खंडेलवाल, रुपाली के अपोजिट इन एक्टर्स को किया अप्रोच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम कपूर, शरद केलकर, रोहित रॉय, वरुण बडोला, राजीव खंडेलवाल, अरशद वारसी, शक्ति आनंद, विशाल सिंह और सलिल अंकोला जैसे स्टार्स को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है.

रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • टॉप में बना हुआ है रुपाली का शो
  • रुपाली के अपोजिट मेल लीड की होगी शो में एंट्री
  • शो से रुपाली को मिली बड़ी पहचान

स्टार प्लस का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. इन दिनों चल रहे प्लॉट के मुताबिक, वनराज शाह की शादी काव्या से हो गई है और अब वनराज-काव्या और अनुपमा एक ही घर में रह रहे हैं. शो में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है. अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है.

Advertisement

शो में नए एक्टर की एंट्री

पिंकविला की खबर के मुताबिक, शो में अनुपमा के बचपन के दोस्त की एंट्री होने वाली है. खबरें हैं कि कोई बॉलीवुड का या फिर टीवी का फेमस एक्टर शो में होगा. इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम कपूर, शरद केलकर, रोहित रॉय, वरुण बडोला, राजीव खंडेलवाल, अरशद वारसी, शक्ति आनंद, विशाल सिंह और सलिल अंकोला जैसे स्टार्स को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. इन सब में से राम और अरशद वारसी ने तो दूसरी कमिटमेंट्स के चलते इस रोल के लिए इंकार कर दिया है. 

 संभावना सेठ ने आदिवासी समाज पर किया था कमेंट, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी

तो क्या कृति सेनन की मिमी डिजिटल पर होगी रिलीज? नया पोस्टर रिलीज
 

Advertisement

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रुपाली गांगुली के अपोजिट कौनसा एक्टर कास्ट किया जाएगा. 

शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो एक तरफ जहां अनुपमा हर दिन ऊचाईयों को छू रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वनराज शाह नौकरी के लिए धक्के खा रहा है. एक छोटी नौकरी मिली भी थी, लेकिन अब वो भी चली गई है. काव्या की भी एक महीने के लिए काम से छुट्टी हो गई है. काम में लापरवाही के चलते काव्या को 1 महीने के लिए निकाल दिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement