Advertisement

गौतम ने किया अनुपमा का अपमान, राही को आया गुस्सा, आएगा ट्व‍िस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी. जहां गौतम अनुपमा का अपमान करता दिख रहा है. गौतम अनुपमा को हाथ दिखाते हुए कहता है कि इनकी मेहनत और ईनाम का पैसा इन्हें दे दो. लेकिन गलती से भी इनके हाथ का बना खाना मुझे नहीं देना.

अनुपमा अनुपमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसका हर एपिसोड ट्विस्ट और टर्नस से भरा रहता है. इस सीरियल में अनुमपा अपने परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. सीरियल 'अनुपमा' में अब धीरे-धीरे प्रेम के पूरे परिवार को दिखाया जा रहा है.

गौतम अनुपमा का अपमान करता है

हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया. जिसंमें गौतम अनुपमा का अपमान करता दिख रहा है. गौतम अनुपमा को हाथ दिखाते हुए कहता है कि इनकी मेहनत और ईनाम का पैसा इन्हें दे दो. लेकिन गलती से भी इनके हाथ का बना खाना मुझे नहीं देना. वहां से अनुपमा को निकल जाने को कहा जाता है. तब राही को भी गुस्सा आ जाता है और वह कहती है मेरे मां के सामने जुबान और हाथ सोच-समझकर चलाओ. 

Advertisement

उधर अनुपमा कहती हैं आज मकर संक्रांति है. पतंग उड़ाते है ताकि त्योहार का मजा दोगुना हो. तब गौतम कहता है, अरे गलती माफ की जा सकती है लेकिन बा का अपमान कभी माफ नहीं किया जा सकता. और वह अनुपमा को वहां से चले जाने को कहता है. अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि प्रेम और राही की शादी में कितनी अड़चने आने वाली है? इन सभी मुसीबतों से अनुपमा अपने परिवार को कैसे बचाती है?

शो की कहानी में लाया जा रहा ट्विस्ट, आएगा काम?

अभी हाल ही में सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी काफी ज्यादा कम हो गया थी. जिसके लिए शो में नया ट्रेक लाया जा रहा है जिससे लोगों का ध्यान दोबारा शो में लगना शुरू हो सके. लेकिन शो के साथ हो रही कॉन्ट्रोवर्सी और कमजोर स्टोरी प्लॉट कहीं ना कहीं दर्शकों को शो से दूर लेकर जा रहा है. प्रोड्यूसर राजन शाही के दो शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' स्टार प्लस के टॉप शोज में से एक हैं. ऐसे में देखना होगा कि अब क्या इस नई कहानी से मेकर्स अपने शो की टीआरपी को बढ़ाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement