Advertisement

Anupmaa Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी होगी गुलजार, वनराज संग फिर जुड़ेगा रिश्ता!

Anupmaa Spoiler Alert, 12 October 2021: अपकमिंग एप‍िसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे कि अलग हो चुके वनराज और अनुपमा एक बार फिर एक दूसरे के नजदीक होते दिखाई देंगे.

अनुपमा अनुपमा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • अनुपमा-वनराज का बदलेगा रिश्ता
  • अनुज संग टूटेगी पार्टनरश‍िप
  • आने वाले एप‍िसोड का स्पॉयलर

Anupmaa Spoiler Alert, 12 October 2021: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमां में अनुपमा (रुपाली गांगुली), वनराज (सुधांशू पांडे) और अनुज कपाड़‍िया (गौरव खन्ना) के बीच बदलते रिश्ते ने दर्शकों को बांधे रखा है. आने वाले एप‍िसोड में अनुपमा की जिंदगी में बड़ा ट्वव‍िस्ट आने वाला है जिसके लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं. 

दरअसल अपकमिंग एप‍िसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे कि अलग हो चुके वनराज और अनुपमा एक बार फिर एक दूसरे के नजदीक होते दिखाई देंगे. वनराज के नौकरी लगने के बाद काव्या ये बात घरवालों को बताती है. घरवाले वनराज से नाराज हो जाते हैं और फिर वनराज और काव्या के बीच बहस शुरू हो जाती है. गुस्से में वनराज vase पर अपना हाथ दे मारते हैं और उनके हाथ से खून निकलने लगता है.

Advertisement

स्विमसूट पहने घर के Terrace Pool से सनी लियोनी ने शेयर की फोटो, मुंबई के मौसम को यूं कर रहीं एन्जॉय

पाखी की बात से भावुक हुए अनुपमा-वनराज 

वनराज को परेशान देख अनुपमा उसकी ओर आती है लेक‍िन वनराज उसे धक्का मारकर दूर कर देते हैं. वहीं पास खड़ी पाखी यह सब देख परेशान हो जाती है. वह भागकर सीढ़‍िया चढ़ती है और गिर जाती है. वनराज और अनुपमा उसे संभालते हैं. फिर पाखी कहती है कि पेरेंट्स एक दूसरे से परेशान हो जाते हैं तो वे डिवोर्स ले लेते हैं पर जब बच्चा पेरेंट्स से परेशान हो जाए तो वो क्या करे. यह बात अनुपमा और वनराज के दिल को छू जाती है. 

BB15: टास्क में Shamita Shetty के नाखूनों में लगी चोट, Tejasswi Prakash संग हुई कैटफाइट

अनुज से तोड़ेगी पार्टनरश‍िप 

Advertisement

इस घटना के बाद अनुपमा और वनराज बात करते हैं. अनुपमा कहती है कि इन लड़ाइयों की वजह से उनका बेटा पार‍ितोष ने घर छोड़ दिया अब पाखी भी परेशान होकर उनसे दूर ना हो जाए. दोनों अपने बच्चों की खातिर आपस की अनबन को सुलझाते हैं. दूसरी सुबह अनुपमा अनुज के ऑफ‍िस जाती है और उससे पार्टनरश‍िप खत्म करने की बात कहती है. 

अनुज के साथ अनुपमा का रिश्ता पर तो ब्रेक लग गया पर वनराज के साथ अनुपमा का रिश्ता क्या मोड़ लेगा यह आने वाले एप‍िसोड्स में देखा जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement