Advertisement

Bigg Boss OTT: शो में एंट्री से पहले बॉयफ्रेंड के इंस्टा हैंडल पर अनुषा की तस्वीरें गायब, रिश्ते में आई दरार?

बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री की खबरों के बीच जेसन शाह का इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ और ही बयां कर रहा है. बता दें कि जेसन के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी अनुषा के साथ एक भी फोटो दिखाई नहीं दे रही है.

अनुषा दांडेकर और जेसन शाह अनुषा दांडेकर और जेसन शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • अनुषा की बिग बॉस ओटीटी में जाने की चर्चा है
  • अनुषा जेसन शाह को डेट कर रही हैं
  • बॉयफ्रेंड के इंस्टा से अनुषा की तस्वीरें गायब हैं

बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो वीडियो सामने आते ही फैंस की धड़कने तेज हो गई हैं. शो को लेकर बज जोरों पर है. बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को लेकर अनुषा दांडेकर का नाम भी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. वीजे और एंकर अनुषा दांडेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. करण कुंद्रा संग उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद अनुषा ब्रिटिश-इंडियन मॉडल जेसन शाह के साथ रिलेशनशिप में थीं. 

Advertisement

जेसन के इंस्टा से गायब अनुषा की फोटोज
लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री की खबरों के बीच जेसन शाह का इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ और ही बयां कर रहा है. बता दें कि जेसन के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी अनुषा के साथ एक भी फोटो दिखाई नहीं दे रही है. जेसन ने अनुषा संग सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. वहीं, अनुषा की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर भी जेसन संग उनकी तस्वीरें न के बराबर हैं.

कपल के बीच आई दरार?
ये बात कपल के बीच 'ऑल इज नॉट वेल' की तरफ इशारा कर रही है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि कपल पूरा फोकस अनुषा दांडेकर के बिग बॉस ओटीटी के शो पर करना चाहता है. हालांकि, कुछ भी कहना अभी मुश्किल है. बता दें कि अनुषा एमटीवी पर कई सारे शोज होस्ट कर चुकी हैं, जिसमें लव स्कूल, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल शामिल हैं. 

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन का उदयपुर में 19वां बर्थडे सेलिब्रेशन, मिला इतना कीमती गिफ्ट 

Khatron Ke Khiladi 11: शो में क्यों शामिल हुईं अनुष्का सेन? बताई खास वजह 

अनुषा से डेटिंग पर जेसन ने कही थी ये बात
जेसन शाह ने कुछ समय पहले TOI को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, "मैं अनुषा को करीब से कुछ ही हफ्तों पहले से जान पाया हूं. वो गॉर्जियस हैं. वो बहुत काइंड हैं, जो मौजूदा मोमेंट में जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं. हम कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके साथ लाइफ काफी ब्यूटीफुल है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement